अन्‍यछत्तीसगढ़रायपुर

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने शैक्षिक भ्रमण पर आए विद्यार्थियों से की मुलाकात, दिए सफलता के मंत्र

रायपुर- स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, रायपुर पर आज हैदराबाद से लौटते हुए सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने मोहला-मानपुर, अंबागढ़ चौकी और डोंगरगढ़ से शैक्षिक भ्रमण पर आए विद्यार्थियों से मुलाकात की।

विद्यार्थियों से संवाद, अनुभवों को जाना

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने छात्रों से बातचीत करते हुए उनके अनुभवों को जाना और शैक्षिक भ्रमण के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे भ्रमण छात्रों को नई जगहों, संस्कृतियों और आधुनिक तकनीकों को समझने का अवसर प्रदान करते हैं

शिक्षा और व्यावहारिक ज्ञान पर बल

श्री अग्रवाल ने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान अर्जित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और लगन ही सफलता की कुंजी है। सांसद ने सभी छात्रों को अपने लक्ष्य को पाने के लिए दृढ़ संकल्प और मेहनत के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी

विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना

इस अवसर पर सांसद ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही सशक्त भारत की नींव है और युवा शक्ति ही आने वाले भविष्य की दिशा तय करेगी

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button