
एसपीएसबी अंतर इस्पात संयंत्र वालीबॉल प्रतियोगिता 2024-25 के लिए बीएसपी टीम हेतु चयन स्पर्धा
भिलाई- बोकारो इस्पात संयंत्र द्वारा एस.पी.एस.बी. अंतर इस्पात संयंत्र वालीबॉल प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन, बोकारो में 18 मार्च से 20 मार्च 2025 तक किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भिलाई इस्पात संयंत्र (बी.एस.पी.) की टीम का चयन क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग द्वारा की जा रही चयन स्पर्धा के माध्यम से किया जाएगा।
इस चयन स्पर्धा का आयोजन 05 मार्च 2025 को संध्या 06:30 बजे से भिलाई इस्पात संयंत्र के वालीबॉल ग्राउंड, पंत स्टेडियम, सेक्टर-1 में किया जाएगा। भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्मिक, उनके परिवारजन और भिलाई परिधीय क्षेत्र के बेरोजगार युवा खिलाड़ी इस चयन स्पर्धा में भाग ले सकते हैं।
इस चयन प्रक्रिया के माध्यम से बी.एस.पी. वालीबॉल टीम के लिए योग्य खिलाड़ी का चयन किया जाएगा। चयन स्पर्धा में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी अपना पंजीकरण 05 मार्च 2025 को संध्या 06:00 बजे तक चयनकर्ता दीपक मित्रा (मो. नं: 9407986416) एवं अजय कुमार सोनी (मो. नं: 9407985785) के पास करवा सकते हैं। इस चयन स्पर्धा के प्रभारी, उप प्रबंधक (की.सा. एवं ना.सु.) अभिजीत भौमिक होंगे। सभी इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित समय सीमा के भीतर पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
एस.पी.एस.बी. अंतर इस्पात संयंत्र कबड्डी प्रतियोगिता के लिए बीएसपी टीम हेतु चयन स्पर्धा
राउरकेला इस्पात संयंत्र द्वारा एस.पी.एस.बी. अंतर इस्पात संयंत्र कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 14 मार्च से 16 मार्च 2025 तक किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भिलाई इस्पात संयंत्र (बी.एस.पी.) की टीम का चयन क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग द्वारा की जा रही चयन स्पर्धा के माध्यम से किया जाएगा। प्रतियोगिता में बीएसपी टीम के गठन हेतु पंत स्टेडियम कबड्डी ग्राउंड (सेक्टर-1), भिलाई में 04 मार्च 2025 को संध्या 5:00 बजे से चयन स्पर्धा आयोजित की जाएगी।
भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्मिक, उनके परिवारजन और भिलाई नगर सीमा के बेरोजगार युवा (बालक) खिलाड़ी इस चयन स्पर्धा में भाग ले सकते हैं। चयन स्पर्धा में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी 04 मार्च 2025 को संध्या 5:00 बजे से पूर्व पंत स्टेडियम कबड्डी ग्राउंड (सेक्टर-1), भिलाई में चयनकर्ता राम प्रजापति (मोबाइल नं. 9424122548), रणधीर (मोबाइल नं. 9996420057) एवं विकास कुमार (मोबाइल नं. 9424126209) के पास अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।
इस चयन स्पर्धा के प्रभारी, उप प्रबंधक (क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ) अभिजीत भौमिक रहेंगे। इस चयन प्रक्रिया के माध्यम से बीएसपी कबड्डी टीम के लिए योग्य खिलाड़ी का चयन किया जाएगा। सभी इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित समय सीमा के भीतर अपना नाम दर्ज कराने की प्रक्रिया पूरी कर लें।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे