छत्तीसगढ़दुर्ग

महाशिवरात्रि- विधायक गजेन्द्र यादव ने दुर्गवासियो के सुख समृद्धि की कामना किये….

दुर्ग। महाशिवरात्रि पर विधायक गजेन्द्र यादव ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर दुर्गवासियो के सुख समृद्धि की कामना किये। विद्युतनगर स्थित शिवमंदिर में शिवलिंग की पूजा अर्चना कर रुद्राभिषेक कर मत्था टेककर भक्तों संग भगवान भोलेनाथ के जयकारे लगाए। महाशिवरात्रि पर मंदिर आने वाले सभी भक्तों को महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनायें देते हुए भोग भंडारे में प्रसाद वितरण में युवाओ के साथ हाथ बंटाए।

महाशिवरात्रि के अवसर पर शहर के शिव मंदिरो में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए और स्थानीय नागरिकों के साथ शिवलिंग में जल चढ़ाकर पूजा अर्चना कर सभी के बेहतर स्वास्थ्य और उन्नति के लिए शिवजी से अपनी कृपा बनाये रखने आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा शिव ही शक्ति, शक्ति ही शिव है।

शिव जी को स्वयंभू माना गया है, यानी कि उनका जन्म नहीं हुआ और वो अनादिकाल से सृष्टि में हैं। दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर मंदिर में पूजा पाठ के लिए आने वाले शिव भक्तों के लिए भोग भंडारे का व्यवस्था की गई थी जहाँ विधायक गजेन्द्र यादव ने प्रसाद वितरण में अपना हाथ बंटाये।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button