
भिलाई – जिले मे हो रहे मोटर सायकल चोरी की घटना को अंकुश लगाने लगाने के लिये पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग द्वारा बनाये गये सशक्त एप का मानिटरिंग कर पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा दिये गये दिशा निर्देश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दुर्ग एवं सत्य प्रकाश तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर के मार्गदर्शन मे थाना भिलाई नगर पुलिस के द्वारा कार्यवाही किया गया।
दिनांक 28.01.2025 को प्रार्थी राजकुमार जैन पिता कपुरचंद जैन उम्र 53 साल साकिन मकान नं. 46 रायल रेसीडेंसी बोरसी द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22.01.2025 को रात्रि 21.15 बजे से 21.30 बजे के मध्य शराब दुकान के पास सिविक सेंटर भिलाई से कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा प्रार्थी का मोटर सायकल पैशन प्लस क्र. CG 07 LA 8502 को चोरी कर ले गया जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 48/2025 धारा 303(2) बीएनएस. कायम कर माल मुल्जिम का पतासाजी का प्रयास किया गया।
सशक्त एप के माध्यम से ट्रेस करने पर उक्त वाहन आरोपी शैलेन्द्र मिश्रा के पास मिला जिसे पकड़कर पुछताछ करने पर चोरी की घटना को कारित करना स्वीकार किया एवं अपने कब्जे से चोरी गयी मशरुका मोटर सायकल को अपने निशादेही पर बरामद कराया जिसे जब्त किया जाकर कब्जा पुलिस लिया गया है | आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से आज दिनांक को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही मे सउनि. दिनेश सिंह , प्रधान आर. हेमंत साहू , आरक्षक तोषण चन्द्राकर की भुमिका महत्वपुर्ण रही।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे