छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

रावघाट लौह अयस्क खदान में 40वां खान वार्षिक सुरक्षा पखवाड़ा आयोजित…

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के रावघाट लौह अयस्क खदान में खान सुरक्षा महानिदेशालय बिलासपुर एवं रायगढ़ परिक्षेत्र के तत्वाधान में 40वें खान वार्षिक सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया गया। सुरक्षा पखवाड़ा के तहत खान सुरक्षा महानिदेशालय द्वारा नामित निरीक्षण दल द्वारा खदान का अवलोकन किया गया।

निरीक्षण दल के संयोजक सहायक महाप्रबंधक (गोदावरी पावर एवं इस्पात लिमिटेड) हेमंत उपाते थे तथा सदस्य के रूप में सुरक्षा अधिकारी (जिंदल पावर एवं इस्पात लिमिटेड) प्रमोद कुमार, वरिष्ठ अभियंता (परसवानी लाइमस्टोन माइन्स) भानु मिश्रा तथा वर्कमैन इंस्पेक्टर (श्री सीमेंट लिमिटेड) मुकेश गुप्ता उपस्थित थे।

बिलासपुर परिक्षेत्र के खान सुरक्षा निदेशक आर के सिंह तथा खान सुरक्षा उपनिदेशक अरुण कुमार के मार्गदर्शन में इस समारोह की रूपरेखा तैयार की गई तथा खान सुरक्षा महानिदेशालय द्वारा नामित निरीक्षण दल का गठन किया गया।
निरीक्षण का शुभारंभ बीएसएफ के अंजरेल कैंप से किया गया।

रावघाट लौह अयस्क खदान में 40वां खान वार्षिक सुरक्षा पखवाड़ा आयोजित... रावघाट लौह अयस्क खदान में 40वां खान वार्षिक सुरक्षा पखवाड़ा आयोजित...

निरीक्षण दल ने कर्मचारियों में जागरूकता लाने हेतु आयोजित स्लोगन तथा पोस्टर प्रतियोगिता का अवलोकन किया। वनांचल क्षेत्र में पुलिस तथा बीएसएफ के जवानों द्वारा सुरक्षा हेतु किया जा रहे प्रयासों की जानकारी निरीक्षण दल को दी गई।
मुख्य महाप्रबंधक (रावघाट) अरुण कुमार के नेतृत्व में रावघाट खदान को धातु युक्त खान विनियम 1961 में उल्लेखित समस्त सुरक्षा दिशा-निर्देशों के अनुसार न केवल दुरुस्त किया गया बल्कि खदान के समस्त इकाइयों को साफ सफाई तथा रंग-रोगन करके प्रदर्शन योग्य बनाया गया।

कार्यक्रम के संयोजक हेमंत उपाते ने अपने उद्बोधन में रावघाट प्रबंधन द्वारा सुरक्षित कार्य प्रणाली हेतु किए जा रहे विभिन्न प्रयासों की सराहना की तथा कठिन परिस्थितियों में सुरक्षित उत्खनन कार्य में आने वाली चुनौतियों पर अपनी अंतर्दृष्टि साझा की।
कार्यक्रम के शुभारंभ के साथ उपस्थितजनों को सुरक्षा शपथ दिलाई गई।

तथा सहायक महाप्रबंधक (रावघाट) डी एन रस्तोगी, खान प्रबंधक कौशल किशोर गुप्ता तथा जियोलॉजिस्ट अनूप पराते ने रावघाट खदान में किए जा रहे खनन कार्य तथा सुरक्षित कार्यप्रणाली हेतु किए जा रहे विभिन्न प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया। तत्पश्चात निरीक्षण दल ने रावघाट खदान के समस्त इकाइयों का भ्रमण व अवलोकन किया।

सहायक महाप्रबंधक डी एन रस्तोगी ने स्वागत उद्बोधन में अतिथियों का अभिनंदन किया एवं कौशल किशोर गुप्ता द्वारा खदान की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान खदान के कर्मियों द्वारा सुरक्षित कार्य प्रणाली को दर्शाते हुए नुक्कड़ नाटक, सुरक्षा गीत एवं सुरक्षा प्रहसन का प्रदर्शन किया गया।

निरीक्षण के पश्चात दल का स्वागत व्यू प्वाइंट पर आयोजित सुरक्षा समारोह में किया गया जहां बड़ी संख्या में खदान के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा दूतों तथा इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले समस्त कर्मियों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन तथा आभार प्रदर्शन सहायक महाप्रबंधक उपेंद्र कुमार सिंह द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों द्वारा खोड़गांव डिस्पेंसरी में वृक्षारोपण किया गया व डॉ जितेश वर्मा ने डिस्पेंसरी एवं फर्स्ट एड रूम की विस्तृत जानकारी दी।

40वें खान वार्षिक सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के सफलतापूर्ण आयोजन में उपेंद्र सिंह, राकेश जैन, सचिन रंगारी, योगेश वर्मा, अविनाश बारसा, दिलीप ठाकुर, देवेंद्र मरकाम, एस मनोज मनोज, एस मधु, अजय यदु, रामा यदु, मोरध्वज, संघरक्षित नेवारे, प्रदीप, प्रशांत, सूर्य प्रकाश, गजेंद्र, हरी यदु, चन्दू कोरेटी, सुरेश तथा भुवनेश्वर सहित रावघाट लौह अयस्क खदान के समस्त कर्मचारियों ने सहयोग प्रदान किया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button