छत्तीसगढ़भिलाई

लेजर शो और सुदेश भोसले ने समा बाँधा, रंगारंग प्रस्तुति में इस्पात बिरादरी के सदस्य झूम उठे….

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में सेल स्थापना दिवस 2025 समारोह के हिस्से के रूप में प्राचीन भारत टूरिज्म द्वारा एक ग्रैंड लेजर शो और प्रसिद्ध पार्श्व गायक सुदेश भोसले की संगीत संध्या का आयोजन 23 जनवरी, 2025 की शाम को रॉयल क्रिस्टल गार्डन, भिलाई क्लब में किया गया।

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बॉलीवुड पार्श्व गायक सुदेश भोसले और कोलकाता से उनके साथ संगत करने वाले संगीत दल ने इस संगीत समारोह में एक आकर्षक संगीतमय और मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति दी। इस अवसर पर निदेशक प्रभारी (सेल-बीएसपी) अनिर्बान दासगुप्ता अपनी पत्नी-अध्यक्ष (भिलाई महिला समाज) श्रीमती त्रिपर्णा दासगुप्ता के साथ, सभी कार्यपालक निदेशक और उनके जीवन साथी, अन्य वरिष्ठ अधिकारी, पूर्व कर्मचारी, क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति, संगीत प्रेमी तथा बड़ी संख्या में भिलाई के नागरिक उपस्थित थे।

लेजर शो और सुदेश भोसले ने समा बाँधा, रंगारंग प्रस्तुति में इस्पात बिरादरी के सदस्य झूम उठे....

सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत एक भव्य लेजर शो के साथ हुई, जो इस क्षेत्र में अपनी तरह का पहला शो था। यह लेजर शो सभी को तकनीक और इतिहास के संयुक्त और सहज प्रदर्शन के साथ एक अनूठी दृश्य यात्रा पर ले गया और अपने ऑडियो-विजुअल प्रदर्शन में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित किया।

प्राचीन भारत टूरिज्म टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड ने इतिहास, मल्टीमीडिया और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के संयोजन से, सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के स्थापना काल से अब तक के वर्षों में सेल-बीएसपी की अद्भुत यात्रा, उपलब्धियों और भविष्य के दृष्टिकोण का एक अनूठा संगम प्रस्तुत किया।

अपनी मनोरम आवाज और लोकप्रिय हिंदी, मराठी और बॉलीवुड गीतों के व्यापक प्रस्तुतीकरण और हास्यपूर्ण नकल के लिए मशहूर कलाकार सुदेश भोसले ने, गायिका सुश्री प्रिया चौहान और मदन शुक्ला के साथ मिलकर हिट गानों की एक शानदार प्रस्तुति दी, जिससे दर्शकों को एक अविस्मरणीय संगीतमय अनुभव प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम स्थल संगीत प्रेमियों से भरा हुआ था। अतिथियों ने सुदेश भोसले की संगीतमय प्रस्तुतियों का आनंद लिया, जो देर रात तक जारी रही, जिसके बाद दर्शकों ने आनंदित होकर स्टैंडिंग ओवेशन देते हुए तालियां बजाईं।

उल्लेखनीय है कि सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग और भिलाई क्लब द्वारा आयोजित यह विशेष सांस्कृतिक संध्या भिलाई के सभी संगीत प्रेमियों के लिए खुली थी और पूरी तरह से निःशुल्क थी। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन क्रीड़ा सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग के सुप्रियो सेन द्वारा किया गया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button