सेल- भिलाई इस्पात संयंत्र के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र, भिलाई द्वारा 23 जनवरी 2025 को शाम 5:30 बजे टीबी उन्मूलन रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह जागरूगता रैली भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा टीबी उन्मूलन हेतु 100 दिवसीय सघन अभियान के अंतर्गत चलाई जा रही है।
जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय से आरम्भ होकर यह रैली सिविक सेंटर पहुंचेगी, जहां नेहरू आर्ट गैलरी के समीप कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ एम रवींद्रनाथ रैली को संबोधित करते हुए टीबी जागरूकता हेतु नागरिकों को प्रेरित करंगे तथा टीबी से सम्बंधित सावधानियों से अवगत कराया जाएगा। जिससे टीबी जैसी गंभीर बीमारी को समय रहते डायग्नोस किया जा सके एवं उसका उचित इलाज संभव हो सके।
उल्लेखनीय है कि जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसन्धान केंद्र प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत “निक्षय मित्र” केंद्र के रूप में भी पंजीकृत है, व इस कार्यक्रम के तहत, चिकित्सालय के DOTS (डॉट्स) सेंटर में पंजीकृत टीबी रोगियों को गोद लिया है।
और उन्हें चिकित्सालय श्वसन विभाग द्वारा उनके नैदानिक मूल्यांकन, टीबी जांच की मुफ्त सुविधा और फॉलो-अप के साथ-साथ अस्पताल के आहार अनुभाग से आहार पर सलाह और मार्गदर्शन के अलावा, निर्धारित समयावधि पर लैब टेस्ट और रेडियोलॉजिकल मूल्यांकन संबंधी सहायताएं प्रदान की जाती हैं। साथ ही टीबी डायग्नोस होने वाले मरीजों को निःशुल्क हाई प्रोटीन डाइट सप्लीमेंट भी उपलब्ध कराया जाता है, जिससे बीमारी की रिकवरी जल्दी हो सके।
भारत सरकर की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आह्वान पर चल रहे इस देशव्यापी अभियान का मुख्य उद्देश्य टीबी जैसी गंभीर बीमारी के प्रति नागरिकों को जागरूक करना एवं टीबी को हराने की लिए लोगों के मन में जनचेतना जगाना है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की पहल पर 7 दिसंबर 2024 से 24 मार्च 2025 तक टीबी उन्मूलन हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान 100 दिनों में टीबी को जड़ से मिटने के लक्ष्य के साथ विभिन्न प्रकार के पहल किये जा रहे हैं।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे