कैरियररोजगार

Aganwadi Bharti 2025: आंगनवाड़ी में सुपरवाइजर की नौकरियां, 80 हजार महीने मिलेगी सैलरी…

Anganwadi Recruitment 2025, Aganwadi Bharti 2025: मध्‍य प्रदेश में आंगनवाड़ी में सुपरवाइजर के पदों पर नौकरियां निकली हैं. ये नियुक्‍तियां एमपी महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत होनी हैं. इन पदों पर 12वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं. खास बात यह है कि इन पदों पर सेलेक्‍ट होने वाले अभ्‍यर्थियों को 80 हजार रुपये महीने की सैलरी मिलेगी. अगर आप इन पदों पर अप्‍लाई करना चाहते हैं, तो इसकी पूरी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 6 जनवरी से शुरू हो गई है. अप्‍लाई करने की आखिरी तारीख 23 जनवरी 2025 तक है.

Anganwadi Vacancy 2025: कितने पदों पर वैकेंसी

मप्र कर्मचारी चयन मंडल की ओर से मप्र आंगनवाड़ी में सुपरवाइजर के कुल 660 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. इन पदों पर 18 से 40 साल की उम्र का कोई भी उम्‍मीदवार आवेदन कर सकता है. जहां तक एजुकेशनल क्‍वालिफ‍िकेशन की बात है तो मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल से 12वीं पास पास अभ्‍यर्थी इन पदों के लिए अप्‍लाई कर सकता है, हालांकि एक शर्त यह भी है कि आवेदक से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रूप में मध्य प्रदेश में 5 वर्ष कार्य करने का अनुभव भी मांगा गया है.

MP Anganwadi Jobs: कितनी होगी आवेदन शुल्‍क

मप्र आंगनवाड़ी में सुपरवाइजर के पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी के अभ्‍यर्थियों को 500 रुपए आवेदन शुल्‍क देना होगा. इसी तरह एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, महिला उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 250 रुपए तय की गई है.

Anganwadi Jobs Salary: सेलेक्‍शन प्रोसेस और सैलरी

आंगनवाड़ी में सुपरवाइजर के पदों पर सेलेक्‍शन के लिए अभ्‍यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी. इसके बाद मेरिट में आने वाले उम्‍मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा. फाइनल रूप से सेलेक्‍ट होने वाले उम्‍मीदवारों को 25,300-80,500 रुपए प्रतिमाह की सैलरी मिलेगी.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button