छत्तीसगढ़

तस्करों की धर पकड़: सब्जी कैरेट में छिपाकर ओडिशा से गांजे की तस्करी, जबरदस्‍त प्लानिंग

तस्करों की धर पकड़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जब से एसपी और आईजी की क्लास ली है, तभी से पुलिस एक्शन मोड पर है. दुर्ग जिले में गांजा और ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार जारी है. लगातार गांजे का परिवहन दुर्ग से होता रहा है. इसी बीच दुर्ग के पुलगांव पुलिस ने आज 51 किलो गांजा बरामद किया है.

ये गांजा सब्जी के परिवहन के लिए प्रयुक्त किए जाने वाली बोलेरो में सब्जियों के कैरेट के बीच में रखकर मलकानगिरी ओडिशा से राजनांदगांव ले जाया जा रहा था. इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलगांव के अंजोरा के पास बोलेरो रोककर तलाशी ली गई, जिसके बाद सब्जियों के कैरेट को देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए.

तस्करों की धर पकड़: सब्जी कैरेट में छिपाकर ओडिशा से गांजे की तस्करी, जबरदस्‍त प्लानिंग

दुर्ग-राजनांदगांव में लगातार अवैध गांजा की खपत हो रही थी. गांजा ओडिशा के मलकानगिरी और बलांगीर से वाहनों में भरकर दुर्ग की ओर भेजा जा रहा था. सूचना मिलने पर घेराबंदी कर बोलेरो को रोका गया, जिसमें 4 गांजा बेचने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

तस्करों की धर पकड़: सब्जी कैरेट में छिपाकर ओडिशा से गांजे की तस्करी, जबरदस्‍त प्लानिंग

वहीं जब्त किए गए 51 किलो गांजे की कीमत 5 लाख रुपए के आसपास आंकी गई है. पकड़े गए चारों आरोपी दुर्ग जिले के ही रहने वाले हैं, जिनके खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

Related Articles

Back to top button