छत्तीसगढ़दुर्ग

पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी…

दुर्ग। बेलगावी कर्नाटक में आयोजित कांग्रेस की सीडब्लूसी की बैठक में शामिल होने छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री एवं वरिष्ठ नेता ताम्रध्वज साहू पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन की खबर सुनकर दिल्ली लौट आए और डॉक्टर सिंह को उनके निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्री साहू ने इस अवसर पर कहा कि डा.मनमोहन सिंह का आर्थिक सुधारो के लिए किए गए प्रयास देश में हमेशा याद किया जाएगा। सार्वजनिक जीवन में विभिन्न पदों पर रहने वाले डॉक्टर सिंह सादगी के मूर्ति थे। उनके निधन से पूरे देश को अपूरणीय क्षति हुई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव जितेंद्र साहू ने भी डॉक्टर मनमोहन सिंह को पुष्पांजलि अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी।

इसके मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को होने वाले अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. पार्टी कर्नाटक के बेलगावी में अपना अधिवेशन कर रही है और 27 दिसंबर को ‘जय बापू जय भीम जय संविधान रैली’ आयोजित करने वाली थी लेकिन कांग्रेस के दिग्गज नेता के निधन के बाद इसे रद्द कर दिया गया।

चुंकि प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री एवं सीडब्लूसी सदस्य ताम्रध्वज साहू दिनांक 25 से 28 तक पार्टी कर्नाटक के बेलगावी में अपना अधिवेशन में शामिल हुये थे। अचानक इस दुःखत घटना से श्री साहू दिल्ली लौटकर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिँह को दी श्रद्धांजलि दी।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button