छत्तीसगढ़रायपुर

अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा शुरू करने के लिए सांसद बृजमोहन ने ली एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी की बैठक…

रायपुर – छत्तीसगढ़ में हवाई सेवाओं के विस्तार और स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को यात्रियों के लिए बेहतर बनाने हेतु गुरुवार को एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी (AAC) की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने की।

रायपुर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय बनाने पर चर्चा

बैठक में रायपुर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने के लिए आवश्यक कदमों पर विस्तार से चर्चा हुई। सांसद श्री अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ से विदेश यात्रा करने वाले यात्रियों के सही आंकड़े जुटाने हेतु इमीग्रेशन ऑफिस से डेटा संग्रहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने एयरपोर्ट पर जल्द से जल्द इमिग्रेशन, कस्टम और कार्गो ऑफिस शुरू करने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं प्रारंभ की जा सकें।

अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा शुरू करने के लिए सांसद बृजमोहन ने ली एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी की बैठक...

नई उड़ानों और सेवाओं पर जोर

सांसद ने रायपुर से अंबिकापुर के लिए संचालित उड़ानों को पटना, प्रयागराज, बनारस, और रांची तक जोड़ने की संभावनाओं की तलाश करने के निर्देश दिए। साथ ही रायपुर से जयपुर, पुणे, पटना, रांची, और चंडीगढ़ के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने की कार्य योजना बनाने की बात कही।

उन्होंने रायपुर-हैदराबाद उड़ान को वाया जगदलपुर संचालित करने के निर्देश भी दिए। एयर इंडिया और अकासा एयर जैसी एयरलाइंस को रायपुर से अपनी सेवाएं शुरू करने हेतु प्रोत्साहित करने का सुझाव भी दिया ताकि किराए में कमी के साथ यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके।

अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा शुरू करने के लिए सांसद बृजमोहन ने ली एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी की बैठक...

यात्रियों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान

बैठक में एयरपोर्ट पार्किंग की दरों, वेटिंग टाइम और पार्किंग कर्मियों के व्यवहार पर भी चर्चा की गई। श्री अग्रवाल ने वेटिंग टाइम को 10 मिनट करने और पार्किंग दरों में कमी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ मिलकर इन मुद्दों पर समाधान निकालने के लिए कहा।

इसके अलावा, एयरपोर्ट परिसर में उचित दरों पर खाने-पीने की वस्तुएं उपलब्ध कराने और छत्तीसगढ़ी व्यंजनों को बढ़ावा देने के लिए आउटलेट खोलने के निर्देश दिए गए।

इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार पर प्रगति

एयरपोर्ट निदेशक डॉ. एस.डी. शर्मा ने बताया कि जल्द ही इन-लाइन बैगेज हैंडलिंग सिस्टम को चालू किया जाएगा, जिससे पंजीकृत सामान की स्क्रीनिंग में सुविधा होगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आउटबाउंड कार्गो सुविधा अगले तिमाही में पुनः शुरू की जाएगी। भीड़भाड़ कम करने के लिए टर्मिनल बिल्डिंग के सामने तीन नई लेन और दो अतिरिक्त एग्जिट चेक प्वाइंट बनाए जाएंगे।

बैठक में विधायक मोतीलाल साहू, कलेक्टर गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, निगम कमिश्नर अविनाश मिश्रा, एयरलाइंस प्रतिनिधि और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने किया आह्वान

बैठक के अंत में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ को बेहतर हवाई सेवाओं से जोड़ना राज्य के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी अधिकारियों से इन योजनाओं को शीघ्रता से लागू करने की अपील की।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button