सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल (आरएसएम) में “निश्रेयस” नामक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 24 दिसंबर 2024 को किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों को नई प्रौद्योगिकी के बारे में सशक्त जानकारी प्रदान करना और उनके संचालन एवं रखरखाव के कौशल को बढ़ाना था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल) टी.के. कृष्ण कुमार उपस्थित थे। यह आयोजन मुख्य महाप्रबंधक (रेल मिल) एवं विभाग प्रमुख टी. दस्तिदार के नेतृत्व और मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
इस पहल के तहत कर्मचारियों को एक विशिष्ट विषय पर अध्ययन करने एवं अपने ज्ञान को प्रशिक्षण सत्र में साझा करने का अवसर प्रदान किया गया। फनींद्र वलेगा ने “एन्कोडर्स के प्रकार, उनके कार्य सिद्धांत और अनुप्रयोगों” पर एक प्रस्तुति दी, जिसकी प्रतिभागियों द्वारा सराहना की गई।
इस अवसर को महाप्रबंधक (ए एंड डी) श्रीमती समिधा गुप्ता, महाप्रबंधक (ए एंड डी) बारवाल, उप- प्रबंधक (ए एंड डी) मनीष दुआ एवं आरएसएम के सेक्शन इंचार्ज – सुधीर सोर्टे, प्रशांत लाखे, सुदीप्तो चट्टोपाध्याय, आर. राजधर, विनय कुमार, आर.के. पवार, धुर्जाति सिन्हा, और श्रीमती मोनीषा मिश्रा समेत अन्य कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।
“निश्रेयस” प्रशिक्षण कार्यक्रम ने न केवल कर्मचारियों को नई प्रौद्योगिकी के ज्ञान से सशक्त किया, बल्कि उनके पेशेवर कौशल में सुधार के लिए एक उत्कृष्ट मंच भी प्रदान किया। यह पहल आरएसएम के कर्मचारियों की प्रगति और संगठन की सफलता में एक मील का पत्थर सिद्ध होगी।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे