छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

जिला एथलेटिक्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन दुर्ग का आयोजन…

भिलाई नगर । आज भिलाई टाउनशिप में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की रजत जयंती पर जिला एथलेटिक्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा आज राज्य स्तरीय रोड रेस का आयोजन भिलाई के सेक्टर 9 जवाहर लाल नेहरू हॉस्पिटल के सामने संपन्न हुआ।

जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के लगभग 2000 धावकों ने भागीदारी निभाते हुए अपना फुर्तिला जौहर दिखाया। आयोजन में कुल 5 लाख 6 हजार रूपये की नगद राशि विजेता, उप विजेता एवं सांत्वना पुरस्कार सहित कुल महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों को प्रदान की गई।

जिला एथलेटिक्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन दुर्ग का आयोजन...

हर साल अटलजी की जयंती पर भिलाई में होगी राज्य स्तरीय रोड रेस इस अवसर पर जिला एथलेटिक्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रिकेश सेन ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज आप जिस धरा पर दौड़ लगाने जा रहे हैं वह छत्तीसगढ़ की शिक्षा और खेल की भूमि है।

आज 2 हजार से अधिक लोग दौड़ रहे हैं, जो जीतेगा वो छत्तीसगढ़ जीतेगा और आप सब लोग भी जीतेंगे क्योंकि आज आप लोगों ने तय किया है कि इस दौड़ से ही आप अपने भविष्य को लिखेंगे। मुझे बताया गया कि रिकेशजी आपने जो पांच लाख रुपये का इनाम रखा है, यह राशि सबसे बड़ी पुरस्कार राशि अभी तक के छत्तीसगढ़ की है।

जिला एथलेटिक्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन दुर्ग का आयोजन...

बड़ी राशि पुरस्कार में रखने के पीछे उद्देश्य है कि अगर आप मेहनत करते हैं तो उसका फल मिलना चाहिए, एक दूसरे से कॉम्पिटीशन की भावना होनी चाहिए। कॉम्पिटीशन की यह भावना आप में इसलिए भी होनी चाहिए क्योंकि आप अपने स्वयं के लिए, अपने प्रदेश के लिए, अपने देश के लिए खेल रहे हैं।

आप सबको मैं शुभकामनाएं देता हूं। आज अटलजी की जयंती है मैं उनको नमन करता हूँ, आज जिस छत्तीसगढ़ का स्वरूप हम देख रहे हैं वह अटलजी की ही देन है। उन्होंने घोषणा करी कि अटलजी की हर जयंती पर भिलाई में राज्य स्तरीय रोड रेस होगी।

ढाई सौ टेक्निकल ऑफिशियल्स ने सम्हाली व्यवस्था

सचिव जी रवि राजा ने बताया कि आयोजन में बीएसपी के टेक्निकल ऑफिशियल्स, सुराना कॉलेज, मनसा कॉलेज के 250 लोग टेक्निकल ऑफिशियल्स के रूप में मौजूद रहे। मुख्य रूप से वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, जीएस बामरा छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के चेयरमैन, महेंद्र आहूजा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ, सौरभ लुनिया उपाध्यक्ष, जगपाल सिंह कोषाध्यक्ष, एएसपी सुखनंदन राठौर, बीएसपी के सीनियर मैनेजर परमिंदर सिंह एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

जिला एथलेटिक्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन दुर्ग का आयोजन...

हर वर्ग में प्रथम 30 विजेता धावकों को मिला कैश प्राइज, 180 लोग पुरस्कृत

इस राज्य स्तरीय रोड रेस के 18 वर्ष से अधिक पुरुष वर्ग में 10 किलोमीटर की दौड़ सर्वाधिक तेजी से पूरी करने वाले दुर्ग जिले के आशुतोष सिंह ने प्रथम पुरस्कार के रूप में 51 हजार, पुकेश्वर लाल राजनांदगांव द्वितीय पुरस्कार 41 हजार एवं चांपा के चंद्र प्रकाश ने तीसरे स्थान पर 31 हजार रूपये पुरस्कार स्वरूप जीते।

18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में महिलाओं की 8 किलोमीटर रोड रेस में रुक्मणी साहू प्रथम ने 31 हजार, भीमेश्वरी ठाकुर द्वितीय ने 21 हजार तथा प्रियंका ने तृतीय विजेता का स्थान प्राप्त करते हुए 11 हजार की पुरस्कार राशि प्राप्त की।

जिला एथलेटिक्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन दुर्ग का आयोजन...

16 वर्ष से 18 वर्ष तक बालिका 5 किलोमीटर रेस में सलिल कुशवाहा प्रथम ने 21 हजार बिलासपुर, कुमली पोयम द्वितीय जगदलपुर 11 हजार, तान्या कैवर्त्य तृतीय 7 हजार बिलासपुर, बालक वर्ग 5 किलोमीटर में प्रथम बिलासपुर के सुमित कुमार 21 हजार, द्वितीय राजनांदगांव के छत्रपाल उइके को 11 हजार तथा तृतीय भिलाई के मोहम्मद वसीम को 7 हजार का पुरस्कार दिया गया।

स्कूली बच्चों की 2 किलोमीटर दौड़ में दुर्ग के चिरंजीवी प्रथम को 11 हजार, बेमेतरा के गांधी साहू द्वितीय को 7 हजार, महासमुंद के गजेंद्र ठाकुर तृतीय को 5 हजार की पुरस्कार राशि दी गई। स्कूल बालिका वर्ग में 2 किमी दौड़ में बीजापुर की संतोषी भंडारी प्रथम 11 हजार, सरगुजा की नूतन जय द्वितीय को 7 हजार तथा बीजापुर की अंजली को तृतीय पुरस्कार 5 हजार रूपये प्रदान किया गया। सभी वर्ग में सांत्वना पुरस्कार स्वरूप चतुर्थ से तीसवें स्थान तक दौड़ पूरी करने वाले प्रतिभागियों को कैश पुरस्कार प्रदान किया गया है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button