दुर्ग। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 12.12.2024 को प्रार्थी एल कालीदास पिता स्व० एल कामैय्या उम्र 43 वर्ष साकिन स्टील नगर कैम्प 1 भिलाई भौ मंकीनम्मा मंदिर जवाहर नगर ने थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11.12.2024 को प्रार्थी लोग शाम 08. 30 बजे माँ मंकीनम्मा मंदिर जवाहर नगर में ताला लगाकर चले गये।
दुसरे दिन दिनांक 12.12.2024 को सुबह 06.30 बजे मुख गेट का ताला खोलके देखे तो मंदिर का ग्रील दुटा हुआ था तथा मंदिर के अंदर घुसकर माता जी के आटिफिशियल ज्वेलरी, माता जी के चांदी के आंख, दान पेटी से अनुमानित तीन से चार सौ रूप्ये चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट में थाना वैशाली नगर में अप040-243/2024 धारा 305, 331 (4) बी.एन.एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुये जितेन्द्र शुक्ला पुलिस अधीक्षक दुर्ग, सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं सत्यप्रकाश तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर के निर्देशन में उप निरीक्षक अमित कुमार अंदानी थाना प्रभारी वैशाली नगर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु तत्काल पुलिस टीम गठित किया गया। पुलिस टीम द्वारा मंदिर में लगे सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपीगण की पहचान कर 24 घंटे के भीतर हिरासत में लिया गया।
जिनसे नाम पता पुछने पर अपना नाम (01) अर्जुन सिंह पिता विक्रम सिंह उम्र 22 वर्ष साकिन जवाहर नगर कचरा भट्टी के पीछे वैशाली नगर तथा (02) विधि से संघर्षरत बालक निवासी जवाहर नगर लक्ष्मण चौधरी के घर के पास का निवासी होना बताये। बाद अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही में वैशाली नगर पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।
नाम अनावेदकगण
(01) अर्जुन सिंह पिता विक्रम सिंह उम्र 22 वर्ष साकिन जवाहर नगर कचरा भट्टी के पीछे वैशाली नगर
(02) विधि से संघर्षरत् बालक निवासी जवाहर नगर लक्ष्मण चौथरी के घर के पास।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे