अपराधछत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

मोटर सायकल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार…

दुर्ग- प्रार्थी चंदन यादव निवासी इमली चैक दुर्ग द्वारा थाना सुपेला उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 30.11.2024 को बैक आफ महाराष्ट्र के सामने सुपेला में अपनी मो.सा. सुपर स्प्लेन्डर काले रंग की क्रमांक सी.जी. 07 ए.टी. 8476 को खड़ी किया था। जिसे अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ले गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सुपेला में चोरी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो पर नियंत्रण करते हुए अधिक से अधिक माल मशरूका बरामद करने के निर्देश प्राप्त है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी के मार्ग दर्शन में थाना सुपेला पुलिस द्वारा माल-मुल्जिम की पता तलाश में लगी हुई थी।

इसी दौरान मुखबीर द्वारा सूचना मिला की एक व्यक्ति नेहरू नगर बाजार चैक के पास चोरी की मोटर सायकल बिक्री हेतु ग्राहक तालाश रहा है। सूचना प्राप्त होते ही सुपेला पुलिस तत्काल मौके पर जाकर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया।

आरोपी से पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकारते हुए प्रार्थी की वाहन मो.सा. सुपर स्प्लेन्डर काले रंग की क्रमांक सी.जी. 07 ए.टी. 8476 कीमती 40000 रू को बैक आफ महाराष्ट्र से चोरी करना बताया। आरोपी को आज दिनांक 10.12.2024 को न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।

आरोपी आदतन अपराधी है जिसके विरूद्ध पूर्व में भी कई मामले दर्ज है। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि अजय शंकर अविनाशी आर. सूर्या प्रताप, दुर्गेश सिंह, कुलदीप शुक्ला, रविन्द्र बांधव का विशेष योगदान रहा।

की गई कार्यवाही:-

अपराध क्रमांक:- 1268/2024
धारा:- 303(2) बीएनएस
जप्ती:- एक मो.सा. सुपर स्प्लेन्डर क्रमांक सी.जी. 07 ए.टी. 8476 कीमती 40000 रू

गिरफ्तार आरोपी:- एम. देवा रेडडी पिता एम. बालकृष्ण रेडडी उम्र 23 साल पता सडक नं. 01 ब्लाक नं. 04 क्वा. नं. 01 सेक्टर 05 भिलाई नगर

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button