सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप 3 विभाग में 9 दिसम्बर से सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसका उद्घाटन समारोह 9 दिसम्बर 2024 को एसएमएस-3 में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) तापस दासगुप्ता मुख्य अतिथि रहे। मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-3) प्रमोद कुमार व महाप्रबंधक प्रभारी (सुरक्षा अभियांत्रिकी) एस के अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि तापस दासगुप्ता ने कहा कि निश्चित तौर पर सुरक्षा के प्रति जागरूकता में सुधार हुआ है परंतु और भी इसकी गुंजाईश है। उन्होंने नेशनल सेफ़्टी कॉउनसिल की रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए कार्य करने का अनुरोध किया।
विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने आई स्क्वेयर के अंतर्गत दिए गए सुझावों को पूर्ण रूप से अमल करने और एक्सीडेंट फ्री स्टील बनाने पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि एस के अग्रवाल ने एसएमएस-3 के बढ़ते हुए ठेका श्रमिकों की संख्या को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित कार्य व्यवहार पर बल दिया।
भावुक शर्मा ने सभी उपस्थित सदस्यों को सुरक्षा की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में महाप्रबंधक व विभागीय सुरक्षा अधिकारी (एसएमएस-3) श्रीमती पुष्पा एम्ब्रोस ने विगत वर्ष की एसएमएस-3 की उपलब्धियों, सुरक्षा के आँकड़े और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किए गए विभिन्न प्रयासों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।
इनोमोटिक्स के श्रमिकों द्वारा सुरक्षा आधारित नाटक प्रस्तुत किया गया व प्रोटेक्टिव के सुरेश कुमार बाघ द्वारा सुरक्षा कविता का पठन किया गया। कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक (एसएमएस-3) पबित्र कुमार रॉय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक (एसएमएस-3) श्रीमती श्रुति पांडे द्वारा किया गया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे