छत्तीसगढ़भिलाई

यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया भिलाई इकाई का देव दर्शन ट्रैकिंग सम्पन्न…

भिलाई । यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया भिलाई इकाई द्वारा अंचल के ऐतिहासिक एवं भव्य मन्दिरों के दर्शनार्थ देव दर्शन बाईक ट्रैकिंग का आयोजन किया गया । जिसमें सभी आयु वर्ग के 40 स्त्री पुरुष बच्चों ने हिस्सा लिया । अंचल के अचर्चित किन्तु भव्य देवालयों के दर्शन कर संस्था के सदस्य अत्यन्त प्रसन्न हुए ।

आयोजन के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए यूथ हॉस्टल्स भिलाई के प्रेसिडेंट ऋषिकान्त तिवारी एवं सचिव सुबोध देवाँगन ने संयुक्त रूप से बताया कि देव दर्शन ध्येय से आयोजित इस ट्रैकिंग में सदस्यों ने विष्णु मन्दिर बानबरद, स्वयंभू मावली माता , स्वयंभू मामेश्वर महादेव, स्वयंभू भांजेश्वर महादेव मन्दिर मावलीभांठा तिलई गोंड़गिरी,

चण्डी माता मन्दिर नेवनारा, महामाया मन्दिर हसदा, कारोकन्या मन्दिर भैंसबोड़ ,सपाद लक्षेश्वर धाम हसदा और सिद्धी माता मन्दिर सण्डी के दर्शन किये। अंचल के भव्य मन्दिरों का अवलोकन कर सदस्य मंत्रमुग्ध हो गये। सभी मन्दिरों के परिसर की विशालता आकर्षण एवं साज सज्जा से प्रतिभागी भाव विभोर हो उठे।

वरिष्ठ सदस्य डॉ. जयप्रकाश साव एवं डॉ. कमल साहू ने बताया कि हम देश के विभिन्न हिस्सों के प्रसिद्ध मन्दिरों एवं दर्शनीय स्थलों के बारे में बहुत जानते हैं ; लेकिन अपने ही अंचल के दर्शनीय स्थलों के विषय में हमें जानकारी नहीं है । हमें अपने अंचल के भी अचर्चित अपरिचित उपेक्षित दर्शनीय स्थलों के बारे में जानना चाहिए।

यूथ हॉस्टल्स के माध्यम से यह एक ऐसा ही आयोजन था जिसमें हम सभी ने अंचल के बेहद खूबसूरत भव्य एवं आकर्षक मन्दिरों के दर्शन किये। इन मन्दिरों में पर्यटन की अपार संभावनाएँ हैं। प्रतिभागी वरिष्ठ सदस्य मंजीत कौर गिल, बलबीर कौर, ममता साहू एवं सुलेखा साहू ने बताया कि यूथ हॉस्टल्स के माध्यम से हमें स्थानीय , प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय स्तर पर अचर्चित अपरिचित अकल्पनीय एवं दुर्गम स्थलों के पर्यटन का अवसर मिलता है।

यूथ हॉस्टल्स प्रकृति पर्यावरण एवं रोमांचक पर्यटन के लिए बेहद किफायती दर पर आवास , खानपान और अन्य बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराता है। इस आयोजन में निश्चित रूप से हम सभी ने कल्पनातीत आनन्द उठाया।

आयोजन को सफल बनाने में श्वेता तिवारी , ओमकुमारी देवाँगन , पात्री देवाँगन , ललिता साहू , भारती साव , मोहनलाल साहू , विनय शुक्ला , अनिता शुक्ला , वसन्त कुमार , रामानुजन राजू , मिनीराज , आशुतोष चावरे , अर्चना चावरे , के. शेखर , सुनिता शेखर , संजय साहू , पंकज गुप्ता , प्रवीण गुप्ता , लिगेन्द्र वर्मा , रामबाबू गुप्ता , राजेश गुज्जर , गिरिवर सिंह , योगेन्द्र वर्मा , प्रकाश ठाकरे , सतीश शर्मा , हरदेव सिंह गिल , एम. के. मनोज , आभा कुमारी , के. पी. मण्डल , सतानन्द तिवारी सहित अन्य सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button