अपराधछत्तीसगढ़बिलासपुर

न्यायधानी के शिक्षक ट्यूशन पढ़ने वाली छात्रा से करता था अश्लील हरकतें, पुलिस ने किया गिरफ्तार…

बिलासपुर- छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में छात्रा के साथ अनाचार कर शिक्षक की गरिमा को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है. आरोपी शिक्षक बीते एक साल से ट्यूशन पढ़ने आ रही छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करता आ रहा था. मामला तब सामने आया जब शिक्षक के छेड़छाड़ से तंग आकर छात्रा ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई. जानकारी मिलने पर परिजनों ने कोनी थाना में शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

कोनी के रिवर व्यू कालोनी निवासी श्रवण कुमार यादव (आरोपी) मूलतः उत्तर प्रदेश महाराजगंज धुंधली बरहवांटोला का रहने वाला है और ह 22 साल से कोनी क्षेत्र में रह रहा है. वह बिलासपुर के कोटा ब्लाक के शासकीय स्कूल में शिक्षक है, जहां कोनी थाना क्षेत्र की रहने वाली कक्षा आठवीं की छात्रा उसके घर ट्यूशन पढ़ने जाती थी.

लेकिन जिस शिक्षक के पास मां बाप बेटी को बेहतर भविष्य के लिए पढ़ने भेजते थे, वह छात्रा के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने लगा और परिजनों को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था, जिसके कारण छात्रा डरी हुई थी और माता-पिता से यह बात नहीं बताती थी.

लेकिन लगातार हो रहे शोषण से परेशान होकर अंततः छात्रा ने अपने परिजनों को अपने साथ हो रहे अनाचार की जानकारी दी. इसके बाद परिजनों ने पीड़िता के साथ थाने पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. वहीं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी शिक्षक श्रवण कुमार यादव को आज गिरफ्तार कर लिया है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button