छत्तीसगढ़दुर्ग

भाजपा ने सदैव संविधान और संवैधानिक व्यवस्थाओं का मान बढ़ाया: दिलीप साहू

दुर्ग। भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित संविधान गौरव दिवस कार्यक्रम में संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर भाजपाइयों ने नमन कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दुर्ग जिला भाजपा उपाध्यक्ष दिलीप साहू, जिला महामंत्री सुरेंद्र कौशिक, अलका बाघमार, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रितपाल बेल चंदन, शिव चंद्राकर उपस्थित रहे l

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप साहू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सदैव संविधान, संवैधानिक व्यवस्थाओं और संवैधानिक संस्थाओं का मान बढ़ाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिवस को महत्ता प्रदान कर इसे व्यापक स्वरूप प्रदान किया है।

प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में चैतन्य भूमि पर डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर स्मारक की आधारशिला रखी गई थी। साल 2017 में मोदी सरकार ने डॉ. अंबेडकर के नाम पर भीम एप लॉन्च किया। 2018 में अंबेडकर नेशनल मेमोरियल का उद्घाटन भी किया गया। श्री देव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने डा. अंबेडकर के 125वें जयंती वर्ष के रूप में 26 नवंबर 2015 से ‘संविधान दिवस’ मनाने की क्रांतिकारी पहल की। यह बाबासाहेब के प्रति सबसे सच्ची श्रद्धांजलि रही।

संविधान निर्माता को सबसे योग्य सम्मान मोदी सरकार ने देने का प्रयास किया है। दरअसल, 26 नवम्बर 1949 को संविधान को तैयार कर देश को समर्पित करने में बाबा साहेब ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली से लेकर लंदन तक बाबा साहेब की यादों को चिरस्थायी बनाने की पहल की है। लंदन में वकालत की पढ़ाई के लिए बाबासाहेब जिस स्थान पर रहा करते थे, वहां पर प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 14 नवंबर 2015 को आंबेडकर स्मारक का उद्घाटन किया था।

पश्चिम लंदन में किंग हेनरी रोड पर यह तिमंजिला स्मारक है। देश के किसी महापुरुष के जीवन से जुड़े सभी स्थलों को पहली बार तीर्थ स्थल के रूप में मोदी सरकार ने विकसित करने की पहल की। आंबेडकर से जुड़े पांच प्रमुख स्थानों को मोदी सरकार ने ‘पंचतीर्थ’ घोषित किया है।

वरिष्ठ भाजपा नेता प्रितपाल बेल चंदन ने कहा कि भाजपा ने डॉ. अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान का सदैव सम्मान किया है वहीं कांग्रेस ने न तो कभी डॉ. भीमराव अंबेडकर को उचित सम्मान दिया और न ही कभी उनके द्वारा रचित भारतीय संविधान का सम्मान किया।

कांग्रेस का समूचा राजनीतिक इतिहास संविधान की भावनाओं को रौंदने वाला रहा है। आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता संतोष सोनी, अजय तिवारी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सुरेंद्र कौशिक ने किया।

आयोजित कार्यक्रम में जिला सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव मंडल भाजपा अध्यक्ष मदन वढई, विजय ताम्रकार मंडल महामंत्री रीता मेश्राम,सैयद आसिफ अली,कृष्णा निर्मलकर,अनिकेत यादव,चंद्र प्रकाश मेश्राम,नवीन पवार सत्येंद्र सिंह राजपूत, हरप्रसाद आदिल,ताम्रध्वज साहू सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button