Sarkari Naukri : अच्छी सैलरी और जॉब सिक्योरिटी के लिए सभी को सरकार नौकरी की तलाश है. अगर आप भी इनमें हैं, तो आपके लिए शानदार न्यूज है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने 1 हजार से अधिक जूनियर इंजीनियर की भर्ती निकाली है. नोटिफिकेशन के अनुसार, 1111 जूनियर इंजीनियर की भर्ती सिविल, इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और एग्रीकल्चर ब्रांच में होगी.
राजस्थान में निकली सिविल इंजीनियर की इस बंपर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 नवंबर से शुरू हो गया है. आवेदन बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर 27 दिसंबर तक किया जा सकता है.
राजस्थान में जूनियर इंजीनियर की वैकेंसी
पीडब्लूडी विभाग-73
जल संसाधन विभाग- 255
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग-217
स्वायत्त शासन विभाग- 100
राज्य कृषि विपणन बोर्ड- 28
पंचायती राज विभाग- 446
जूनियर इंजीनियर पद के लिए योग्यता
राजस्थान के विभिन्न विभागों में निकली जूनियर इंजीनियर की भर्ती के लिए उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग के संबंधित ब्रांच में बीई/बीटेक या डिप्लोमा किया होना चाहिए. साथ में देवनागरी लिपि में हिंदी का ज्ञान और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान भी होना जरूरी है.
उम्र सीमा
जूनियर इंजीनियर पद के लिए आवेदक 1 जनवरी 2025 को 18 साल की आयु प्राप्त कर चुका हो और 40 साल से अधिक का न हआ हो. सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों और एससी/एसी/ओबीसी/अति पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को जो राजस्थान के स्थायी निवासी हैं, के मामले में अधिकतम उम्र सीमा में 5 साल की छूट प्रदान की जाएगी. एससी/एसी/ओबीसी/अति पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को 10 साल की छूट मिलेगी.
अप्लीकेशन फीस
सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग : 600 रुपए
एससी, एसटी, दिव्यांग : 400 रुपए
सैलरी और पेंशन
जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा पास करने के बाद पे मैटिक्स लेवल – 10 के अनुसार सैलरी मिलेगी. साथ ही नए नियुक्त होने वाले कर्मचारियों को पेंशन भी मिलेगी.
जूनियर इंजीनियर भर्ती नोटिफिकेशन 2024
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे