योगी के मंत्री बोले – 95% लोगों को को तो पेट्रोल की जरूरत ही नहीं

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्विटर पर लिखा है कि हर रोज जब आप महंगा पेट्रोल-डीजल खरीदें तब याद रखिए मोदी सरकार पेट्रोलियम पदार्थों पर टैक्स से 23 लाख करोड़ रुपए कमा चुकी है।
योगी के मंत्री ने पेट्रोल डीजल के बेकाबू दाम पर कहा कि देश के ज्यादातर लोगों को पेट्रोल-डीजल की जरूरत नहीं है। उनके इस बयान पर समाजवादी पार्टी और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूछा, ‘थार में तो डीजल पड़ता है ना।’
यूपी के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि 95% लोग ऐसे हैं, जिन्हें पेट्रोल की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। उनके इस बयान पर अखिलेश यादव ने कहा, अब मंत्री जी को भी जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि जनता उनको पैदल कर देगी। सच्चाई तो ये है कि 95% जनता को भाजपा की ज़रूरत नहीं है। ‘थार’ में तो डीज़ल पड़ता है ना? उल्लेखनीय है कि लखीमपुर खीरी में हुई घटना के दौरान एक वीडियो सामने आया था जिसमें आंदोलन कर रहे किसानों को ‘थार’ गाड़ी से कुचल दिया गया था।
प्रतिदिन बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार पर हमला बोल रही हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्विटर पर लिखा है कि हर रोज जब आप महंगा पेट्रोल-डीजल खरीदें तब याद रखिए मोदी सरकार पेट्रोलियम पदार्थों पर टैक्स से 23 लाख करोड़ रुपए कमा चुकी है। याद रखिए इस सरकार में 97% परिवारों की आय घट गई, लेकिन खबरों के अनुसार मोदी जी के खरबपति मित्र हर रोज 1000 करोड़ कमाते हैं।
राष्ट्रीय जनता दल के नेता व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि, ‘टमाटर, कड़वा तेल, सब्जी, भाड़ा, पेट्रोल, डीजल एवं गैस की रिकॉर्डतोड़ और कमरतोड़ कीमतें बढ़ाने पर अबकी बार महंगाई पर वार कहने, सुनने, बताने, दिखाने और विश्वास करने वालों को पुरजोर बधाई।
इसके साथ उन्होंने यह भी लिखा कि डीजल सौ के पार, महंगाई बर्दाश्त के बाहर। सरकार आम आदमी की जेब काटकर अमीरों की तिजोरी भरने में लगी हुई है। बता दें कि आज भी पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है तो वहीं डीजल के दाम भी 35 पैसे बढ़े हैं।