छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

स्टील मेल्टिंग शॉप-3 में पर्यावरण जागरूकता अभियान…

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में इस वर्ष पर्यावरण जागरूकता माह के तहत 19 नवंबर से 18 दिसंबर 2024 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा के महत्व और कार्बन उत्सर्जन को कम करने में उनकी भूमिका के प्रति जागरूक करना है। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों का आयोजन करके सभी कर्मचारियों, आम नागरिकों के बीच पर्यावरण की रक्षा और संरक्षण के महत्व के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है।

“हमारी भूमि हमारा भविष्य” और “एक पृथ्वी एक जीवन” की थीम के साथ, टीम एसएमएस-3 ने पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने की शपथ लेते हुए “मिशन लाइफ शपथ” के माध्यम से पर्यावरण माह के इस महीने भर चलने वाले उत्सव का उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात, मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-3) प्रमोद कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित जनों को प्रेरक संदेश दिया। इसके साथ ही इस अवसर पर मेसर्स इनोमोटिक्स और मेसर्स पीजीईपीएल के साइट इंचार्ज एवं विभाग के अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने भी अपने विचार साझा किए।

स्टील मेल्टिंग शॉप-3 में पर्यावरण जागरूकता अभियान...

स्टील मेल्टिंग शॉप-3 में पर्यावरण जागरूकता अभियान के अंतर्गत कार्यक्रमों की शुरुआत 22 नवम्बर 2024 को मिशन लाइफ शपथ और पर्यावरण माह समारोह के उद्घाटन के साथ हुई, जो 11.00 बजे ध्वजारोहण क्षेत्र के पास आयोजित किया गया। इसके बाद 23 नवम्बर 2024 को पर्यावरण संरक्षण जागरूकता के लिए रैली का आयोजन किया गया। जो 10.30 बजे डब्ल्यूबी-5 से कैंटीन तक रैंप के नीचे निकाली गई। साथ ही, कैंटीन में भोजन की बर्बादी कम करने के लिए भी जागरूकता अभियान चलाया गया।

26 नवम्बर 2024 को “हमारी भूमि हमारा भविष्य” पर एक बहस आयोजित की जाएगी, जो 03.00 बजे कॉन्फ्रेंस हॉल में होगी। अगले दिन, 27 नवम्बर 2024 को वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जो सड़क के किनारे (डब्ल्यूबी-5 कोने से बीओएफ रैंप की ओर) सुबह 11.00 बजे शुरू होगा। 27 नवम्बर को ही सभी कर्मचारियों के लिए पर्यावरण सुरक्षा पर एक प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की जाएगी, जो 03.00 बजे कॉन्फ्रेंस हॉल में होगी।

स्टील मेल्टिंग शॉप-3 में पर्यावरण जागरूकता अभियान...

3 दिसम्बर 2024 को पर्यावरण इवेंट के रूप में कम से कम दो टीमों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मेसर्स इनोमोटिक्स और मेसर्स पीजीईपीएल के टीम मेम्बर्स शामिल होंगे। यह आयोजन 11.00 बजे ध्वजारोहण क्षेत्र के पास और 10 मीटर बीओएफ स्तर पर होगा।

स्टील मेल्टिंग शॉप-3 का पर्यावरण माह का अंतिम कार्यक्रम 17 दिसम्बर 2024 को होगा। जिसमें पर्यावरण माह समारोह का समापन, पुरस्कार वितरण और विभागाध्यक्ष के संदेश के साथ किया जाएगा। यह कार्यक्रम 03.30 बजे कॉन्फ्रेंस हॉल डब्ल्यूबी-5 में आयोजित किया जाएगा। पर्यावरण विभाग की टीम 23 नवम्बर, 27 नवम्बर और 17 दिसम्बर को इन कार्यक्रमों में भाग लेगी।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button