रूस में कोरोना से 24 घंटे में 1064 मौतें, यूरोप में सबसे ज्यादा
रूस में कोरोना . रूस में शुक्रवार को कोरोना वायरस से 1,064 लोगों की मौत हुई जो महामारी के दौरान एक दिन की सर्वाधिक संख्या है. सरकार के कोरोना वायरस की टास्क फोर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 37,141 नए मामले आए.
रूस में शुक्रवार को हुई 1,064 लोगों की मौत के साथ महामारी से देश में जान गंवाने वालों की कुल संख्या 2,28,453 हो गई है, जो यूरोप में सबसे अधिक है. रूस में कोविड-19 की खराब होती स्थिति के मद्देनजर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 30 अक्टूबर से सात नवंबर तक छुट्टी घोषित की है.
रूस में पहले ही विस्तारित छुट्टी चल रही है. रूसी अधिकारियों का मानना है कि इस कदम से संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी. सरकार ने स्थानीय अधिकारियों को अपने स्तर पर भी पाबंदियों को सख्त करने का ऐलान किया है.
गौरतलब है कि रूस में बीते कुछ हफ्तों से हर दिन मामलों में वृद्धि हो रही है. पिछले हफ्ते के आखिर में पहली बार रोज होने वाली मौतों की संख्या एक हजार के पार चली गई थी. रूस में टीकाकरण की दर निम्न है. रूस की 14.6 करोड़ आबादी में से अबतक केवल 4.5 करोड़ लोगों ने ही टीकाकरण कराया है.