छत्तीसगढ़भिलाई

प्रधानमंत्री आवास योजना फेस-2 का प्रारंभ हुआ…

भिलाईनगर। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री आवास योजना का सुचारू रूप से संचालन हुआ। जिसमें बहुत से परिवार इसका लाभ लेकर अपने स्वंय के मकान में निवास कर रहे है। फेस-2 अभियान के लिए रैपिड असेसमेंट सर्वे 15 नवम्बर 2024 से 10 दिसम्बर 2024 तक किया जाना है। जिसके लिए आवश्यक दस्तावेज प्रधानमंत्री आवास प्राप्त करने वाले हितग्राही को प्रस्तुत करना होगा।

प्रमुख दस्तावेजों में

1. आवेदक दिनांक 31.08.2024 के पूर्व से नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में निवासरत हो।

2. देश में कहीं भी पक्का मकान न हो, शपथ पत्र 20 वर्ष से किसी भी आवासीय योजना में लाभ प्राप्त न होने से संबंधित शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा।

3. परिवार का वार्षिक आय 3.00 लाख से कम होना चाहिए, आय प्रमाण पत्र अनिवार्य है।

4. आधार कार्ड में पुरे सदस्यों (माता पिता सहित) होना अनिवार्य है।

5. भूमि संबंधी दस्तावेज अनिवार्य है।

6. आवेदक का बैंक पासबुक जो आधार से लिंक हो जो जमा करना होगा।

7. आवेदक का एक पासपोर्ट साइज फोटो देना होगा।

8. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग का जाति प्रमाण पत्र देना अनिवार्य है।

9. बीपीएल राशन कार्ड हो तो प्रस्तुत करना होगा।

10. दिव्यांग हो तो दिव्यांगता प्रमाण पत्र अनिवार्य है।

प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आनलाईन पंजीयन एवं उपरोक्त दस्तावेज के मूल छायाप्रति के साथ अपने नजदीक के निगम भिलाई के जोन कार्यालय में आयोजित शिविर स्थल में संपर्क कर सकते है। विधायक रिकेश सेन एवं महापौर नीरज पाल द्वारा क्षेत्र के नागरिको से अपील की है कि वे सभी हितग्राही जो अपने स्वयं के मकान में निवास करना चाहते है, शासन के निर्धारित मापदण्डो के अनुरूप आवेदन करके मकान प्राप्त कर सकते है। इस योजना का अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठावें।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button