
साउंड सिस्टम चोरी मामला: आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। कलेक्ट्रेट परिसर के टाउन हॉल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लगाए गए साउंड सिस्टम की चोरी का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यश एल.ई.डी. टेक्नोलॉजी के स्टोर कीपर गिरीश चंद्र श्रीवास्तव ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें साउंड सिस्टम के गायब होने की सूचना दी गई थी। रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन में मामला क्रमांक 580/24 के तहत धारा 331(4), 305(2) बी.एन.एस. में केस दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस की जांच और आरोपी की पहचान
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सिविल लाइन थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने घटना के बारे में विस्तृत जांच शुरू की। टीम ने घटनास्थल और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की और मुखबिरों की मदद से संदिग्ध की पहचान की। इस दौरान पुलिस को गोलू पटेल के बारे में सुराग मिला। पूछताछ में गोलू पटेल ने साउंड सिस्टम चोरी की बात स्वीकार की। आरोपी से 1,01,000 रुपये के मूल्य के दो साउंड बॉक्स और एक ऑडियो मिक्सर बरामद किया गया है।
आरोपी का परिचय
गिरफ्तार आरोपी गोलू पटेल, पिता मुन्ना पटेल, उम्र 30 वर्ष, रायपुर के भाठागांव स्थित दंतेश्वरी मंदिर के पास का रहने वाला है। पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे