दुर्ग (छ.ग.): जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए दुर्ग पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अण्डा थाना क्षेत्र में हुई एक बड़ी चोरी का सफलतापूर्वक पर्दाफाश किया गया है। घटना दिनांक 16-17 अक्टूबर 2024 की रात राजेश ट्रेडर्स हार्डवेयर दुकान, ग्राम अण्डा में हुई, जहां अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर गल्ले में रखी नकदी रकम को चुरा लिया।
मामले का खुलासा: मामले की जाँच के दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी अरमान खान (उम्र 18 वर्ष 10 माह, पता बुडौरा कुमहापुर, थाना प्रतापगढ, उत्तरप्रदेश) को गिरफ्तार किया। आरोपी ने चोरी का अपराध स्वीकार किया और साथ ही अन्य थाना क्षेत्रों जैसे गुण्डरदेही, रनचिरई, बालोद, और थनोद में भी चोरी करने की बात मानी। घटना में एक विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल पाया गया, जिसे किशोर न्यायालय दुर्ग भेज दिया गया है।
बरामद सामान: पुलिस ने घटनास्थल से चोरी में प्रयुक्त लोहे का सब्बल बरामद किया। आरोपी अरमान खान को न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है और मामले में आगे की विवेचना जारी है।
पुलिस टीम का योगदान: इस सफलता में थाना प्रभारी भानुप्रताप साव, सउनि सुंदर लाल नेताम, प्रआर कौशलेन्द्र सिंह, दिलीप राउत, आरक्षक उमाकांत वर्मा, ओमप्रकाश, अजय चन्द्राकर, भवानी जगत, नितेश कुर्रे, और तेजेश्वर साहू का सराहनीय योगदान रहा।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे