छत्तीसगढ़दुर्ग

9 नवंबर से पहले गिरदावरी सत्यापन पूरा करें- कलेक्टर ऋचा चौधरी…

दुर्ग । कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में विभिन्न विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से 14 नवंबर से शुरू होने वाली धान खरीदी के लिए गिरदावरी सत्यापन का कार्य 9 नवंबर तक अनिवार्य रूप से पूरा करने के निर्देश दिए।

इस कार्य में ग्राम पंचायत सचिवों की ड्यूटी भी लगाई गई है, जिनकी निगरानी जनपद सीईओ करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी का लक्ष्य है, जिसे अवैध बिक्री से रोकने के लिए समय पर सत्यापन आवश्यक है। कलेक्टर ने समितिवार धान उत्पादन के अनुमान पर खाद्य अधिकारियों से भी चर्चा की।

गैस पाइपलाइन विस्तार में कोई बाधा न हो, एसडीएम रखें ध्यान

कलेक्टर ने भारत सरकार की परियोजना के तहत नागपुर से झारसुगुड़ा तक की गैस पाइपलाइन के जिले में विस्तार कार्य की समीक्षा करते हुए संबंधित एसडीएम को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए, ताकि इस कार्य में कोई अड़चन न आए।

अनुकंपा नियुक्ति और पशु संगणना में तेजी लाने के निर्देश

कलेक्टर ने अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए और अधिकारियों से कहा कि यदि कोई आवेदक नियुक्ति नहीं चाहता, तो उसकी लिखित सहमति प्राप्त की जाए। इसके साथ ही पशु संगणना कार्य की जानकारी लेते हुए मैदानी अमले को समय पर सूचित करने के निर्देश दिए, ताकि सभी कर्मचारी इस कार्य में अपनी भूमिका निभा सकें।

एन.ओ.सी. समय पर उपलब्ध कराने पर जोर

कलेक्टर ने विभिन्न विभागों से एन.ओ.सी. समय पर उपलब्ध कराने की बात कही, जिससे सभी आवश्यक कार्यवाहियां तय समय पर पूरी की जा सकें।

ऑयल पाम खेती, आयुष्मान कार्ड और अन्य योजनाओं पर निर्देश

कलेक्टर ने जिले में ऑयल पाम खेती को प्रोत्साहन देने के लिए किसानों को जागरूक करने के निर्देश दिए। आयुष्मान कार्ड अभियान को गति देने के लिए डोर-टू-डोर अभियान चलाने और विशेष शिविरों का आयोजन करने का सुझाव दिया। उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन प्राप्तकर्ताओं का भी आयुष्मान कार्ड बनवाने का निर्देश दिया।

लंबित प्रकरणों और शिकायतों की समीक्षा

सुश्री चौधरी ने विभागवार समय-सीमा के लंबित प्रकरण, मुख्यमंत्री जनदर्शन और अन्य शिकायत पोर्टल्स पर प्राप्त शिकायतों की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को शीघ्रता से समाधान करने के निर्देश दिए। इस बैठक में जिले के एडीएम अरविंद एक्का, सहायक कलेक्टर एम. भार्गव, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button