
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन में शहीद परिवारों का सम्मान
दुर्ग जिले में दीपावली के पावन अवसर पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन में दुर्ग पुलिस ने शहीद परिवारों के घर जाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनका हालचाल पूछा। पुलिस का यह प्रयास शहीदों के बलिदान के प्रति सम्मान व्यक्त करने और उनके परिवारों को स्नेह एवं संवेदना देने का था।
शहीदों के परिवारों के साथ दीपावली की खुशी
छत्तीसगढ़ पुलिस और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के 38 शहीद अधिकारी और कर्मचारी जिन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी, उनके परिवारों के लिए पुलिस ने दीपावली पर सौजन्य भेंट और शुभकामनाएं पहुंचाई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और विभिन्न पुलिस अधिकारियों के साथ संबंधित थानों के प्रभारी भी इस पहल में शामिल हुए।
प्रमुख अधिकारी जिन्होंने दिया शहीद परिवारों को सम्मान
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) वेदव्रत सिरमौर, श्रीमती पद्मश्री तंवर, चिराग जैन सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी शहीद परिवारों तक पहुंचे। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने कहा कि दुर्ग पुलिस शहीद परिवारों के सुख-दुख में हमेशा उनके साथ खड़ी है। यह पहल शहीदों के प्रति कृतज्ञता और उनके परिवारों के प्रति संवेदनशीलता का प्रतीक है।
शहीद परिवारों की प्रतिक्रिया
शहीद परिवारों ने पुलिस विभाग की इस पहल को सराहा और उनकी ओर से भी शुभकामनाएं दीं। पुलिस विभाग की इस आत्मीयता से वे प्रफुल्लित हुए और उन्होंने पुलिस अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे