GATE 2025: कोल इंडिया लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन 29 अक्टूबर 2024 को शुरू होगा. कोल इंडिया में मैनेजमेंट ट्रेनी पद पर नौकरी के इच्छुक युवा इस भर्ती के लिए 28 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. मैनेजमेंट ट्रेनी पद पर 640 वैकेंसी है. कोल इंडिया में मैनेजमेंट ट्रेनी पद पर आवेदन के लिए GATE 2025 परीक्षा में शामिल होना जरूरी है. उम्मीदवारों को गेट परीक्षा के स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
वैकेंसी डिटेल
माइनिंग इंजीनियरिंग-263
सिविल इंजीनियरिंग-91
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग-102
मैकेनिकल इंजीनियरिंग-104
सिस्टम इंजीनियरिंग- 41
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीम्युनिकेशन-39
अप्लीकेशन प्रोसेस और फीस
कोल इंडिया में निकली मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अप्लीकेशन फीस 1180 रुपये है. जबकि, एससी/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए अप्लीकेशन फ्री है. इस भर्ती के लिए अधिकतम उम्र सीमा 30 साल है.
एजुकेशन क्वॉलिफिकेशन
-उम्मीदवारों को बीई/बीटेक पास होना चाहिए या फाइनल ईयर स्टूडेंट होना चाहिए. आर्किटेक्चर/साइंस/कॉमर्स/आर्ट्स/ह्यूमनिटीज में ग्रेजुएट भी इसमें शामिल हो सकते हैं.
-गेट 2025 परीक्षा में पास होना जरूरी है.
-उम्मीदवारों को गेट स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद लिखित परीक्षा या इंटरव्यू होगा.
GATE 2025 परीक्षा
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE)एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है. जिसे विभिन्न अंडरग्रेजुएट विषयों में उम्मीदवारों की समझ का आकलन करने के लिए डिजाइन किया गया है. GATE 2025 परीक्षा का आयोजन आईआईटी रुड़की द्वारा 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को किया जाएगा. इसका रिजल्ट 19 मार्च को घोषित किया जाएगा.
GATE 2025 परीक्षा पैटर्न
गेट 2025 परीक्षा में तीन तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे- मल्टिपल च्वाइस (MCQ), मल्टिपल-सेलेक्ट क्वेश्चन (MSQ) और न्यूमेरिकल आंसर टाइप (NAT). परीक्षा तीन घंटे की होगी. इसमें जनरल एप्टीट्यूड के 15 अंक, सब्जेक्ट से 85 अंक के पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न एक या दो अंक के होंगे. एक अंक पर 1/3 अंक की निगेटिव मार्किंग और 2 अंक के प्रश्न पर 2/3 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी.
यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देखें
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे