अपराधछत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

दुर्ग पुलिस की कार्यवाही: ई-रिक्शा चालक को धमकी देकर लूटपाट करने वाले आरोपी गिरफ्तार…

घटना का विवरण

दुर्ग जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में 26 अक्टूबर 2024 को एक लूटपाट का मामला सामने आया, जिसमें दो आरोपियों ने ई-रिक्शा को रुकवाकर उसके चालक से आईफोन 6एस और 1200 रुपये की नगदी लूट ली। इस वारदात में आरोपी अरविंद परिहार और शम्भु उर्फ राजा उड़िया ने युवक को जान से मारने की धमकी देकर लूट को अंजाम दिया।

पुलिस कार्रवाई

प्रार्थी आयुष यादव, निवासी हरनाबांधा दुर्ग, ने पुलिस को शिकायत दी, जिसके आधार पर थाना सिटी कोतवाली ने अपराध क्रमांक 539/2024 के तहत केस दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देशन में एक टीम गठित की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिषेक झा और नगर पुलिस अधीक्षक चिराग जैन के नेतृत्व में विशेष टीम ने जांच की, जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

बरामदगी

आरोपियों के पास से लूटा गया आईफोन 6एस और नगदी बरामद कर ली गई है। आरोपी अब न्यायिक हिरासत में हैं और मामले की सुनवाई माननीय न्यायालय दुर्ग में की जाएगी।

पुलिस टीम का सहयोग

इस कार्रवाई में सउनि पूरनदास, प्र.आर. योगेश चंद्राकर, आरक्षक अलाउद्दीन शेख, सुरेश जायसवाल, उत्कर्ष सिंह, कमलकांत अंगूरे, और प्रशांत पाटनकर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

नामजद आरोपी:

  1. अरविंद परिहार (29 वर्ष) – निवासी सिद्धार्थ नगर, दुर्ग
  2. शम्भु उर्फ राजा उड़िया (21 वर्ष) – निवासी डिपरा पारा, दुर्ग

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button