भिलाई- धनतेरस, दीपावली, छठ आदि त्यौहार के कारण बाजारों में भीड़ भाड़ चल रही है। जिसको देखते हुए आयुक्त बजरंग दुबे द्वारा नगर निगम भिलाई के राजस्व विभाग एवं तोड़फोड़ विभाग को निर्देशित किया गया है कि सभी प्रमुख बाजारों में नगर निगम भिलाई का दल गस्त करें। जिससे सड़क पर किसी प्रकार की आवागमन की बाधा ना हो। नगर निगम के भिलाई की टीम द्वारा मुनादी भी की जा रही है।
सभी बाजरो में विशेष करके पावर हाउस, सर्कुलर मार्केट, जनता मार्केट, लिंक रोड, जलेबी चौक, नंदिनी रोड, सुपेला अंडर ब्रिज से गदा चौक, हार्डवेयर लाइन, मसाला गली, रामनगर मार्केट, इत्यादि सभी जगह पर नगर निगम के राजस्व की टीम भ्रमण कर रही है। सभी प्रमुख मार्केट में व्यापारियों से अपील की जा रही है कि अपने सामान को सड़क पर ना पसारे। अपने हद में रखें, पसारा लगाकर बेचने वाले को भी चेतावनी दी जा रही है।
कहीं पर भी दुकान में लगावे, निर्धारित स्थल पर ही लगावे। इसके साथ ही खरीदारी करने आने वाले ग्राहकों समझाइए दिया जा रहा है कि अपने गाड़ी को पार्किंग स्थल पर खड़ा करें। बाजार के अंदर ना ले जाएं। फटाका बेचने वाले व्यापारियों से भी अपील की जा रही है कि निर्धारित स्थल पर ही व्यापार करें। सुरक्षा का ध्यान रखें। ग्राहकों को गाड़ी लेकर अंदर ना आने दे। चेतावनी के बाद भी जो व्यापारी नहीं मान रहे हैं उनके ऊपर चालानी कार्रवाई की जा रही है।
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरज पाल, ने सभी नागरिकों को शुभकामना देते अनुरोध किए हैं कि व्यवस्था में सहयोग करें ।अपने गाड़ियों को पार्किंग स्थल पर रखें, सभी दुकानदार अपने निर्धारित स्थल पर ही व्यापार करें, सड़क को बाधित न करें। त्योहार को खुशी-खुशी मनाएं।
गस्त करने वाले दल में है राजस्व अधिकारी मलखान सिंह शोरी, जोन राजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू, जेपी तिवारी, प्रसन्न तिवारी, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना, अनिल मिश्रा, हेमंत माझी, वीरेंद्र बंजारे, तोड़फोड़ दस्ता प्रभारी हरिओम गुप्ता, कन्हैया यादव, राजेंद्र सिंह, मंगल जांगड़े, विष्णु सोनी, आदि अपने अपने क्षेत्र में गस्त कर रहे हैं।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे