Gold Silver Price: दीपावली से पहले सोने और चांदी की कीमत में रिकॉर्ड तोड़ तेजी आई है. सोना और चांदी अपने रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. आज फिर सोना और चांदी के भाव बदले हैं. अगर आप आज सोना चांदी खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं तो एक बार जयपुर में इनके रेट जरूर जान ले. जयपुर सर्राफा बाजार के अनुसार आज 24 अक्टूबर को फिर सोना चांदी के दामों में परिवर्तन आए है.
लगातार तेजी पर सवार सोना और चांदी ने फिर नया कीर्तिमान रचा है, चांदी 1 लाख के पार हो चुकी है. जयपुर सर्राफा बाजार में शुद्ध सोने में 400 रुपए की बढ़ोतरी हुई है, अब इसके भाव 80,800 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए हैं. इसके अलावा जेवराती सोने में भी 600 रुपए की तेजी आई है, अब इसके भाव 75,600 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए है. चांदी में भी उठापटक जारी है. चांदी 1700 रुपए उछलकर 1,02,000 रुपए हो गई है. अब आगे चांदी के भाव और बढ़ने की संभावना है.
कोरोना के बाद चांदी के भाव डबल से ज्यादा हुए
सर्राफा व्यापारी ने बताया कि कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक सोने और चांदी के भावों में भारी तेजी देखी गई है. महामारी के दौर में सोने और चांदी को सुरक्षित निवेश विकल्प माना गया, जिससे उनकी कीमतों में लगातार वृद्धि हुई. इस अवधि में सोने की कीमतें कुछ दिन पहले तक लगभग 146% और चांदी की कीमतें लगभग 166% तक बढ़ गई है. आज इस प्रतिशत में कई गुना अधिक बढ़ोतरी हुई है. चांदी अपने सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गई है.
एक्सपर्ट के अनुसार आगे और बढ़ेगी कीमत
सर्राफा व्यापारी पूरणमल सोनी ने बताया कि भारतीय बाजार में भी त्योहारी और वेडिंग सीजन करीब आ गया है. इसकी वजह से हर दिन सोने और चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है. दीपावली पर इनके भावों में और अधिक बढ़ोतरी होगी, चांदी तो एक लाख रुपए पार हो चुकी है.
सोनी ने बताया कि त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड तोड़ रेट पर पहुंचने की वजह से सर्राफा बाजार में ग्राहकों की कमी भी नजर आ रही है. ज्यादातर ग्राहक सोना खरीदने की जगह मुनाफा कमाने के लिए सोना बेचने पहुंच रहे हैं. ऐसे में जब तक सोने के भाव स्थिर नहीं होंगे. बाजार में भी अस्थिरता का माहौल बना रहेगा, लेकिन अब त्योहारों में बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है.