
भिलाई – आमाकुंआ चौक पुरैना में रहने वाली 36 वर्षीय महिला कविता के साथ उसके पड़ोसी भोलादास मानिकपुरी ने शराब पीने के लिए पैसे ना देने पर मारपीट की। आरोपी शराब पीकर अक्सर महिला से गाली-गलौज करता था और पैसे मांगता था। जब कविता ने उसे पैसे देने से मना किया, तो उसने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर दी।
पुलिस कार्रवाई
महिला ने इस घटना की रिपोर्ट पुरानी भिलाई थाने में दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक हरीश पाटिल के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी महेश कुमार ध्रुव ने आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया और उसे न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल दुर्ग भेज दिया गया।
आरोपी का विवरण
भोलादास मानिकपुरी, उम्र 31 वर्ष, निवासी आमाकुंआ चौक, पुरैना भिलाई 03, को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे