छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

23 सितम्बर को कला मंदिर में अखिल भारतीय हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन का आयोजन

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग द्वारा महात्मा गाँधी कला मंदिर, सिविक सेंटर में दिनांक 23 सितम्बर 2024 (सोमवार) को अखिल भारतीय हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन का आयोजन संध्या 7.30 बजे से किया जाएगा। आयोजन में राष्ट्रीय स्तर की काव्य प्रतिभाएँ हास्य -व्यंग व संवेदी कविताओं की छठा बिखेरकर इस्पात बिरादरी व नागरिकों को मंत्रमुग्ध करेंगे।

इस गरिमामयी आयोजन में नई दिल्ली से अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हास्य एवं व्यंग्य कवि अरुण जैमिनी व चिराग जैन तथा भिलाई नगर के गीतकार किशोर तिवारी अपनी मनोरंजक काव्य प्रस्तुति देंगे। आयोजन में हास्य के नए रंग बिखेरते हुए समाज के वैचारिक बिन्दुओं तथा वर्तमान तथ्यों पर आधारित काव्य भी प्रस्तुत किये जायेंगे।

इस काव्य संध्या में अपनी अद्भुत हास्य-व्यंग्य शैली से अरुण जैमिनी व्यंग्य विधा को नया आयाम प्रदान करेंगे। वे घटनाओं के सूक्ष्म आंकलन, शब्दों का चयन व तथ्यों की मार्मिकता को अपने विशेष अंदाज में प्रस्तुत करेंगे। वहीं चिराग जैन प्रेम, भातृत्व व मानवीय संबंधों पर अपनी पैनी शैली का परिचय देते हुए अपनी कविताओं से वातावरण को सरस बनायेंगे। साथ ही भिलाई शहर के गीतकार किशोर तिवारी गीतों का अभिनव जगत प्रस्तुत करेंगे। भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा आयोजित इस काव्य संध्या में श्रोताओं के लिये प्रवेश पूर्णतया निःशुल्क है।

सिविक सेंटर में स्वच्छता जागरूकता शॉर्ट फिल्म का आज प्रदर्शन

‘स्वच्छता ही सेवा-2024’ अभियान के तहत सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग (टीएसडी) द्वारा 20 सितंबर 2024 को संध्याकाल 7 से 8:30 बजे तक सिविक सेंटर में नेहरू आर्ट गैलरी के समीप सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा| इस अवसर पर स्वच्छता जागरूकता शॉर्ट फिल्म की मेगा स्क्रीनिंग के लिए इस्पात नगरी भिलाई और आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों को भिलाई इस्पात संयंत्र सादर आमंत्रित करता है।

यह पहल स्वच्छता और पर्यावरणीय स्थिरता पर केंद्रित है तथा इस वर्ष के अभियान की थीम ‘स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता’ पर आधारित है, जो कि दैनिक जीवन के समस्त पहलुओं में स्वच्छता प्रथाओं को बनाए रखने हेतु व्यवहार परिवर्तन को बढ़ावा देती है।

स्वच्छता पर आधारित यह शॉर्ट फिल्म रचनात्मक रूप से पर्यावरण के प्रति हमारे कर्तव्यों की संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्वच्छ परिवेश बनाए रखने के महत्व को उजागर करती है| विशेष रूप से विभिन्न छात्र इस अभियान के साथ जुड़कर स्वच्छता के सन्देश को आमजनों तक पहुँचाने में प्रोत्साहित करेंगे।

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के 14 सितंबर से 02 अक्टूबर 2024 तक चल रहे 18 दिवसीय “स्वच्छता ही सेवा-2024” अभियान के तहत हर दिन स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सक्रिय सामुदायिक भागीदारी की आवश्यकता के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा स्वच्छ राष्ट्र के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक गतिशीलता और प्रत्येक नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु यह अभियान चलाया जा रहा है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button