
दुर्ग – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं एवं किसानों को पर्याप्त वोल्टेज के साथ निर्बाध विद्युत सप्लाई देने के लिए अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं।
इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र द्वारा दुर्ग जिले में स्थित 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेंद्र(सबस्टेशन) भेड़सर में 24 लाख रुपए की लागत से 3.15 एम.व्ही.ए. का अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर लगाकर उर्जीकृत किया गया, जिससे उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले लगभग सात गांवों के उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति मिलेगी।
उपकेंद्र में एक नग 3.15 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर पूर्व से ही स्थापित है। एक अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर लगने से उपकेंद्र की क्षमता बढ़कर 6.30 एम.व्ही.ए. हो गई है, जिससे ओवरलोड की समस्या के निराकरण के साथ ही उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्रदान की जा सकेगी।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता एम.जामुलकर ने बताया कि उक्त कार्य मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत पूर्ण किया गया है। श्री जामुलकर ने इसे दुर्ग जिले में सतत विद्युत आपूर्ति के लिए सराहनीय कार्य बताते हुए कहा कि 33/11 के.व्ही. उपकेंद्र भेड़सर में अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर के लग जाने से ग्राम मालूद, बेलोदी, भेड़सर, गनियारी(डी), डाण्डेसरा, ढाबा एवं अंजोरा के लगभग 3700 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।
उन्होंने मैदानी अधिकारियों एवं उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि पॉवर कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपभोक्ताओं तक गुणवत्तापूर्ण बिजली पहुंचाने के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहें हैं। अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर लगने से उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे