worldदेश-दुनिया

Jinping: बच्चों की गलती की सजा माता-पिता को दी जाएगी, चीन का तालिबानी फरमान

Jinping बीजिंग. चीन की शी जिनपिंग सरकार जल्द ही ऐसा कानून लाने की तैयारी कर रही है जिसमें बच्चों की गलतियों की सजा उनके माता-पिता को दी जाएगी. चीन की संसद ऐसे एक कानून पर विचार कर रही है जिसके अंतर्गत वह माता-पिता को बच्चों के कसूर के लिए जिम्मेदार और जवाबदेह ठहराएगी.

चीन की सरकार की ओर से तैयार किए गए फैमिली एजुकेशन प्रमोशन लॉ के अंतर्गत अगर अभियोजकों की देखरेख में बच्चे बहुत बुरा या आपराधिक व्यवहार करते पाए जाते हैं, तो अभिभावकों को फटकार लगाई जाएगी और उन्हें फैमिली एजुकेशन गाइडेंस कार्यक्रमों में शामिल होने का आदेश दिया जाएगा.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की खबर के मुताबिक नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के तहत विधायी मामलों के आयोग के प्रवक्ता जांग तिवेई ने कहा किशोरों के दुर्व्यवहार करने के कई कारण होते हैं, जिसमें पारिवारिक शिक्षा का अभाव या अनुपयुक्त पारिवारिक शिक्षा इसका प्रमुख कारण है.

फैमिली एजुकेशन प्रमोशन लॉ के ड्राफ्ट  जिसे इस सप्ताह एनपीसी की स्थायी समिति समीक्षा करेगी ने अभिभावकों से यह अनुरोध भी किया है कि वह अपने बच्चों के आराम, खेल और व्यायाम के लिए भी समय निकालें.

 

Related Articles

Back to top button