Ajab Gajab: सर मगरमच्छ और धड़ मछली का, जीव को देखने उमड़ी भीड़
इस अजीबो-गरीब मछली का नाम ग्रामीणों ने क्रोकोडाइल फिश रख दिया है.
Ajab Gajab: इस अजीबो-गरीब मछली का शरीर सामान्य मछली से अलग है. इसका मुंह मगरमच्छ जैसा है, जबकि शरीर सामान्य मछली की तरह. इसके शरीर में धारियां भी मगरमच्छ की तरह ही है. यह मछली जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.
Ajab Gajab. झारखंड के धनबाद एक मछली चर्चा का विषय बन गई है. इसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं. इस अजीबो-गरीब मछली का शरीर सामान्य मछली से अलग है. इसका मुंह मगरमच्छ जैसा है, जबकि शरीर सामान्य मछली की तरह. इसके शरीर में धारियां भी मगरमच्छ की तरह ही है. यह मछली जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.
धनबाद जिले के गोविंदपुर प्रखंड के अमरपुर पंचायत के अमलाटांड़ गांव में हर दिन की तरह एक मछुआरा मछली मार रहा था. इसी दौरान यह मछली उसके जाल में फंस गई. मछुआरे ने जब इसे पानी से बाहर निकाला तो मछली को देखकर चकित रह गया. मछुआरे ने गांववालों को इस मछली के बारे में बताया. देखते ही देखते यह खबर जंगल की आग की तरफ फैल गई. इलाके के लोग इस मछली को देखने पहुंच रहे हैं. फिलहाल यह मछली जिंदा है. मछुआरे उसे संभाल कर रखा है.
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में ऐसी मछली पहले कभी नहीं देखी है. गांववालों में इस विचित्र मछली को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं. इन सबके बीच दूर-दूर से लोग इस मछली को देखने पहुंच रहे हैं. ग्रामीणों ने इसका नाम क्रोकोडाइल फिश रख दिया है.