
NCERT Recruitment 2024: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. खास बात यह है कि इन भर्तियों के लिए अब 27 अगस्त तक आवेदन किए जा सकते हैं. इसकी तारीख बढ़ाई गई है. बता दें कि एनसीईआरटी ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर (असिस्टेंट लाइब्रेरियन सहित)के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर फाइनल सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 1.44 लाख रुपये तक की सैलरी मिलेगी. अगर आप भी इन भर्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो एनसीआरटी की वेबसाइट ncert.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की ओर से कुल 123 पदों पर भर्तियां होनी हैं. प्रोफेसर के पद के लिए कोई भी ऐसा उम्मीदवार आवेदन कर सकता है, जिसने किसी संस्थान से उद्योग से संबंधित विषयों में पीएचडी की डिग्री की हो. इसके अलावा अभ्यर्थी के पास दस वर्ष का अनुभव होना भी जरूरी है. इसी तरह एसोसिएट प्रोफेसर के के लिए विश्वविद्यालय, महाविद्यालय या मान्यता प्राप्त अनुसंधान संस्थान/उद्योग में सहायक प्रोफेसर के समकक्ष लगभग आठ साल का अनुभव होना चाहिए. इसके अलावा कुल शोध स्कोर पचहत्तर (75) होना चाहिए.
किसको कितनी मिलेगी सैलरी
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT)में प्रोफेसर के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवार को 1,44,200 रुपये की सैलरी मिलेगी, वहीं एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 1,31,400 और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होने पर 57,700 रुपये तक सैलरी मिलेगी.
कितना लगेगा आवेदन शुल्क
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT)की भर्तियों के लिए सामान्य तथा ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को एक हजार रुपये आवेदन शुल्क देने होंगे, वहीं महिला आवेदकों और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के अभ्यर्थियों को इसमें छूट दी गई है. जिन अभ्यर्थियों को आवेदन करना होगा वे आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे