
Indian OIL Recruitment 2024: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में कई पदों पर भर्तियां निकली हैं. अगर आप भी भारत सरकार की कंपनी आईओसीएल में नौकरी पाना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द आवेदन कर दें. इस बात का ध्यान रखें कि इन भर्तियों के लिए आवेदन करने से पहले आईओसीएल की वेबसाइट पर जाकर इसकी पूरी डिटेल्स चेक कर लें, तभी आवेदन करें. आपको बता दें कि इंडियन ऑयल में कुल 467 पदों पर भर्तियां निकली हैं.
किन-किन पदों पर वैकेंसी
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के रिफाइनरी डिविजन में जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट के पदों पर वैकेंसी हैं. इसमें जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट प्रोडक्शन के 198 पद, इंजीनियर असिस्टेंट मैकेनिकल के 50, इंजीनियर असिस्टेंट पी एंड यू के 33, इंजीनियर असिस्टेंट फायर एंड सेफ्टी के 27, इंजीनियर असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल के 25, इंजीनियर असिस्टेंट इंस्ट्रूमेंटेशन के 25, इंजीनियर असिस्टेंट पी एंड यू-ओ एंड एम के 22, जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट के 21 पदों पर भर्तियां निकली हैं. इसी तरह पाइपलाइन डिविजन में इंजीनियरिंग असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल के 15, इंजीनियरिंग असिस्टेंट टी एंड आई के 15, टेक्निकल अटेंडेंट के 29, इंजीनियरिंग असिस्टेंट मैकेनिकल के 8 पदों पर भी भर्तियां होनी हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में निकली इन भर्तियों के लिए अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए, हालांकि एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाएगी. ओबीसी को तीन साल, साथ ही पीडब्ल्यूबीडी अभ्यर्थी को अधिकतम 10 वर्ष की छूट मिलेगी. इन पदों के लिए वही उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं जिनके पास संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री हो.
कैसे होगा सेलेक्शन
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में निकली भर्तियों के लिए सेलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और स्किल तथा फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा. इसलिए जो भी अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करें वह लिखित परीक्षा के साथ साथ स्किल टेस्ट की भी तैयारी कर लें. बाद में फिजिकल टेस्ट के लिए भी तैयार रहें.
किसको कितनी मिलेगी सैलरी
इन पदों पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 25000 से 105000 तक सैलरी मिलेगी, वहीं कुछ पदों पर सैलरी 23000 रुपये से लेकर 78 हजार तक निर्धारित है.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे