छत्तीसगढ़दुर्घटना

अवैध शिकार के लिए फैलाए करंट में फंसने से एक व्यक्ति की मौत, दो युवक गिरफ्तार…

रायगढ़। रायगढ़ में अवैध शिकार के लिए लगाए गए करेंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। 9 अगस्त को व्यक्ति के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपितों ने शव को छिपा दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। घटना में इस्तेमाल किए गए तार और साइकिल भी जब्त की गई है।

7 जुलाई घटना के दिन सुग्रीव अपने भाई हीरालाल के साथ गांव बलभद्रपुर गए थे, जहां दोनों ने शराब पी थी। वापस लौटते समय जंगल रास्ते में सुग्रीव धनवार करंट लगने से गिर गया, जिसे हीरालाल उसी हालत में छोड़कर घर लौट आया। अगले दिन जब सुग्रीव की तलाश शुरू हुई, तब हीरालाल ने घटना की जानकारी दी।

दो युवकों ने लगाया था करंट

जांच के दौरान गांव के 19 वर्षीय गुड्डू धनवार और 23 वर्षीय नीकंठ राठिया उर्फ भूरी को हिरासत में लिया। दोनों युवकों ने कबूल किया कि उन्होंने शिकार के लिए बिजली के तार लगाए थे, जिससे सुग्रीव की मौत हो गई थी। पकड़े जाने के डर से उन्होंने शव को जंगल में छिपा दिया था।

तार और साइकल बरामद

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही में शव को बरामद कर पहचान करायी गई । दोनों आरोपितो के खिलाफ धारा 105, 238, 3(5)बीएनएस, 135 विद्युत अधिनियम का अपराध कायम कर गिरफ्तार किया गया है। घटना में इस्तेमाल किए गए लगभग 1 किलो जेआई तार एवं जिस साइकिल शव को अन्यंत्र ले जाकर छिपाया गया, उस साइकिल को भी बरामद कर लिया गया है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button