
रायपुर / नई दिल्ली के भारत आवास केंद्र में छत्तीसगढ़ के सांसदों एवं व्यापार उद्योग से जुड़े प्रतिनिधियों के बीच आयोजित संवाद कार्यक्रम में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल शामिल हुए। इस अवसर पर व्यापार उद्योग की दृष्टि से छत्तीसगढ़ की विकास एवं प्रोत्साहन योजनाओं एवं संभावनाओं पर सार्थक चर्चा हुई। यह आयोजन भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री तोखन साहू सहित छत्तीसगढ़ के सांसदगण मौजूद थे।