छत्तीसगढ़

Raipur Police: चाकूबाजों का निकाला जुलूस, खौफ खत्म करने गली-गली घुमाया

Raipur Police राजधानी पुलिस ने चाकूबाजी के आरोपियों का पुलिस ने जुलूस निकाला है. देर रात कोटा के बालाजी फैंसी स्टोर के सामने चाकूबाजी हुई थी. इस वारदात में तीन युवक घायल हो गए थे. इस वारदात में शामिल दो आरोपी नितिन गोढ और सचिन गौतम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इसके बाद दोनों आरोपियों का पुलिस ने जुलूस निकाला.

इसके साथ ही पुलिस ने सिविल लाइन क्षेत्रांतर्गत ऑक्सीजोन पार्क के पास मामूली विवाद को लेकर धारदार हथियार से आहत कर नगदी रकम लूट करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. खिलेश वर्मा से 15 अक्टूबर को की रात कोपान ठेला के पास एक व्यक्ति से टकरा गया था. इसी बीच वह गाली गलौज करने लगा था.

आरोपियों ने धारदार हथियार से प्रार्थी और मोंटू साहू को मारकर जख्मी कर दिया. इसके साथ ही मोंटू साहू से नगदी रकम 1800/- रूपए को लूट कर फरार हो गए थे, जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 498/21 धारा 294, 506, 323, 324, 394, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया.

पुलिस ने शिकायत के बाद वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्ताक किया है. इसमें सुभाष नगर नहरपारा निवासी सलाहुद्दीन, मोह. शाहिद निवासी सुभाषनगर और रोशन सिंह पिता जितेंद्र सिंह नगर छठवा तालाब पास भनपुरी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने CCTV फुटेज और साइबर सेल की टीम की मदद से कार्रवाई की है.

इसके साथ ही सरस्वती नगर में दोनों पक्ष नशे में थे. दुर्गा विसर्जन के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई, जिसमें आवेश में आकर नीतिन गोढ और सचिन गौतम ने तीन युवक शिवम सिंह, अजय, भोला पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. पुलिस ने मामले में धारा 307, मारपीट की धारा और आर्म्स एक्ट लगाकर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया और जूलूस निकाला.

 

Related Articles

Back to top button