छत्तीसगढ़भिलाई

76 ग्रामीणों ने उठाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ…

भिलाई: सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के तत्वाधान में निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग (सीएसआर) द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन अपने आस-पास के परिधीय क्षेत्रों एवं खदान क्षेत्रों में किया जाता है। इसी कड़ी में 24 जुलाई 2024 को आदर्श इस्पात ग्राम पंहडोर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

76 ग्रामीणों ने उठाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ...
ग्राम पंहडोर में आयोजित चिकित्सा शिविर में चिकित्सक डॉ निशि मिंज, बीपी, शुगर एवं रक्त जांच हेतु श्रीमती रेखा देव, फार्मासिस्ट श्री एस बी राय, पंजीयन हेतु मंजूर अली तथा सीएसआर विभाग से श्रीमती रजनी रजक उपस्थित थी| प्रातः 10 बजे से प्रारंभ हुए शिविर में कुल 76 लोगों की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाएं प्रदान की गई।

भिलाई इस्पात संयंत्र अपने आस-पास के परिधीय क्षेत्रों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की निःशुल्क जाँच की सुविधा काफी लंबे समय से उपलब्ध कराता आ रहा है। इसका उद्देश्य दूरस्थ ग्रामीण एवं वनांचल क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए निरन्तर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, संयंत्र के परिधीय क्षेत्रों तथा खनि नगरियों में किया जा रहा है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button