chhattisgarhCrimeअपराधछत्तीसगढ़

8वी पास साइबर ठग ने की करोड़ो की ठगी, 4 अंतरराज्यीय अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे…

जशपुरनगर। आनलाइन ठगी के मामले में जशपुर पुलिस ने झारखंड के जामताड़ा से अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह के 4 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपितों के विरूद्व छत्तीसगढ़ के साथ झारखंड,राजस्थान,हरियाणा में साइबर क्राइम के कई अपराध दर्ज है।

एसपी शशि मोहन सिंह ने ताया कि जिले के कांसाबेल निवासी लक्ष्मण गर्ग ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 26 मई को उनकी बेटी के मोबाइल पर एक काल आया था। कालर ने बताया कि वह स्पीड पोस्ट सेवा से बोल रहा है। उनके नाम से एक पार्सल आया है। इस पार्सल की डिलवरी के लिए 5 रूपये आनलाइन पेमेंट करना होगा। पीड़िता ने कालर को डिलवरी ब्वाय को 5 रूपये देने की बात कही।

लेकिन शातिर कालर ने आनलाइन भुगतान ना करने पर डिलवरी ना होने की बात कहते हुए पीड़िता को जाल में फांस लिया। पीड़िता ने जैसे ही शातिर के भेजे हुए लिंक पर 5 रूपये का भुगतान किया उसके बैंक खाते से 49971 रूपये गायब हो गया। लक्ष्मण गर्ग की शिकायत पर कांसाबेल पुलिस ने अज्ञात आरोपित के विरूद्व धारा 420 के अंर्तगत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू की।

एसपी के निर्देश पर आनलाइन ठगी के इस मामले में सायबर क्राइम को आर्डिनेशन यूनिट का सहयोग जांच में ली गई। इस यूनिट से जशपुर पुलिस को सूचना मिली कि ठगी के इस मामले में शामिल आरोपितों को जामताड़ा सायबर पुलिस की टीम इसी तरह के एक मामले में गिरफ्तार कर चुकी है और इन दिनों वे जेल में निरूद्व है।

जानकारी पर एसपी शशिमोहन सिंह ने डीएसपी विजय सिंह राजपूत,भावेश शमरथ और कांसाबेल के थाना प्रभारी गौरव पांडे के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर प्रोडक्शन वारंट में आरोपितों को जशपुर लाने के लिए रवाना किया था। पुलिस टीम ने जामताड़ा में आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर जामताड़ा जिले के शहरपुरा निवासी आरोपित अनवर अंसारी मियां,अख्तर अंसारी,तय्युब अंसारी इसी जिले के करमाटांड गांव का रहवासी जमशेद मिया को प्रोडक्शन वारंट में जशपुर ले आई है।

एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चारों आरोपितों में से किसी ने भी 8 वीं से अधिक की पढ़ाई नहीं की है। लेकिन ये शातिर आरोपित साइबर क्राइम में पूरी तरह से एक्सपर्ट हैं। उन्होनें बताया कि प्रदेश में इन आरोपितों के विरूद्व 321 अपराध पंजीबद्व है। पुलिस विभाग की रिकार्ड के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों के विरूद्व अंबिकापुर जिले 12,बालोद में 22,

बलौदाबाजार में 2, बलरामपुर में 9, बस्तर में 15, बेमेतरा में 3, बिलासपुर में 47, धमतरी में 7,दुर्ग में 46, गरियाबंद में 5, गौरेला पेंड्रा मरवाही में 4, जांजगीर चांपा में 6, कांकेर में 6, जशपुर में 3, कबीरधाम में 2, कोरबा में 19, खैरागढ़ गंडई छुईखदान में 2, महासमुंद में 5, मुंगेली में 2, नारायपुर में 1, रायगढ़ में 22, रायपुर में 55, राजनांदगांव में 10, सारंगढ़ बिलाईगढ़ में 10, सूरजपुर में 10 अपराध पंजीबद्ध हैं।

चार साइबर ठगों को पकड़ने में जो सफलता मिली है, इसकी जानकारी प्रदेश की अन्य जिलों के थानों में भेजी जा रही है ताकि उनके विरुद्ध विभिन्न थानों में कानूनी कार्रवाई की जा सके।शशिमोहन सिंह,एसपी,जशपुर।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button