छत्तीसगढ़

हेल्पलाइन नंबर 1912 के अलावा इन नंबरों पर भी विद्युत उपभोक्ता कर सकते हैं शिकायत…

बालोद: मानसून के मौसम में आंधी-बारिश से विद्युत संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी दुर्ग क्षेत्र ने बालोद जिले के सभी वितरण केंद्रों(डीसी) के साथ उनके प्रभारी इंजीनियरों एवं फ्यूज ऑफ काल सेटर(एफओसी) के भी नये फोन नंबर जारी किए हैं।

दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री एम. जामुलकर ने कहा है कि कोई भी उपभोक्ता विद्युत संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए इन नये नंबरों पर संपर्क कर मदद प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पहले से ही पॉवर कंपनी द्वारा हेल्पलाइन नंबर 1912 कार्यरत है, लेकिन उपभोक्ताओं की अतिरिक्त सुविधा के लिए वितरण केंद्रों के नये नंबर भी जारी किए गए हैं।

उपभोक्ता बिजली कंपनी के मोबाइल एप ‘‘मोर बिजली कंपनी’’ पर भी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं।
वितरण केंद्र/एफओसी/ प्रभारी अधिकारियों के फोन नंबर
संचारण-संधारण संभाग बालोद टी.एल. सहारे (ईई) 6232943260, बालोद उपसंभाग-एच के यादव(एई) 6232943315, उपसंभाग डौण्डीलोहारा-कुबेर सिंह मरकाम(एई) 6232943316, उपसंभाग-आर सी साहू(एई) 6232943317, उपसंभाग गुरुर-एच.के.हिरवानी(एई) 6232943318, रेंगाडाबरी डीसी अंजलि ठाकुर(जेई) 6232943414, डौण्डी लोहारा डीसी खूशबू(जेई) 6232943415, खपरी डीसी नेहा साहू(जेई) 6232943416, दल्लीराजहरा टाउन सुनील ठाकुर(जेई) 6232943417, भर्रीटोला डीसी विशाल विक्रम सिंह(जेई) 6232943418, डौण्डी डीसी एकता(जेई) 6232943419, देवरी डीसी गीतिका(जेई) 6232943420, सुरेगांव डीसी ओमप्रकाष(जेई) 6232943421, करहीभदर डीसी हेमंत कुमार करभाल (जेई) 6232943422, पलारी डीसी चांदराम साहू 6232943423, पुरुर डीसी श्वेता (जेई) 6232943424, गुरुर डीसी डी.के.पोया 6232943425, बालोद (टी) डीसी नीतू नेताम (जेई) 6232943426, झलमला डीसी अनंत श्रीवास्तव(जेई) 6232943427।

फ्यूज ऑफ काल सेंटर

गुण्डरदेही 6262049309, 6232945133, अर्जुन्दा 6232945131, 6232945128, सिकोसा 6232945139, 6232945134, कलंगपुर 6262049310, 6232945135, बालोद (टाउन) 6232945234, 6232945235, झलमला 6232945237, 6232945238, डौंडी लोहारा 6232945200, सुरेगांव 6232945209, देवरी 6232945206, 6232945212, जेवरतला 6232945211, गुरूर 6232945230, 6232945231, करहीभदर 6232945213, 6232945214, पलारी 6232945217, 6232945218, पुरूर 6232945226, 6232945227, दल्लीराजहरा (षहर) 6269506843, दल्लीराजहरा (ग्रामीण) 6269506844, डौंडी 6232945204, भर्रीटोला 9301068682, खपरी 6232945201, 6232945202, रेंगाडबरी 6232945197, 6232945198।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button