अन्‍यछत्तीसगढ़भिलाई

भिलाई इस्पात कल्याण चिकित्सालय में ‘मिशन लक्ष्मी’ के तहत 28 महिलाओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण…

भिलाई: ‘मिशन लक्ष्मी’ के तहत 1 जुलाई 2024 को भिलाई इस्पात कल्याण चिकित्सालय, सेक्टर 06 में महिलाओं से सम्बन्धित पूर्ण शैक्षिक स्वास्थ्य कार्यक्रम और निःशुल्क परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डी. आई. ओ. (दुर्ग) डॉ. दिव्या श्रीवास्तव उपस्थित थीं।

भिलाई इस्पात कल्याण चिकित्सालय में ‘मिशन लक्ष्मी’ के तहत 28 महिलाओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण...

‘मिशन लक्ष्मी’ के तहत बालिकाओं, युवतियों एवं महिलाओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, आयरन, फोलिक एसिड व अल्बंदाजोल टेबलेट का वितरण तथा रक्त में हीमोग्लोबिन व शुगर की मात्रा की जाँच व पेप स्मेअर जाँच करने के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी जाती है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. दिव्या श्रीवास्तव ने ‘मिशन लक्ष्मी’ कार्यक्रम की सराहना करते हुए डायरिया के रोकथाम पर विशेष जानकारी प्रदान की व उपस्थित महिला सफाईकर्मियों को जागरूक किया।

भिलाई इस्पात कल्याण चिकित्सालय में ‘मिशन लक्ष्मी’ के तहत 28 महिलाओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण...

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. मनीषा कांगो द्वारा मिशन लक्ष्मी की परिकल्पना, महत्व तथा भविष्य में इसके विस्तार पर प्रकाश डाला गया| डॉ. निशा ठाकुर ने स्तन कैंसर व प्रजनन अंगों के कैंसर के लक्षण, परीक्षण तथा सजगता के बारे में अवगत कराया व श्रीमती लता मिश्रा द्वारा खान-पान व संतुलित आहार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

यह आयोजन सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र तथा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। जिसमें कुल 28 महिला सफाईकर्मियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उपस्थित महिला सफाईकर्मियों के एनीमिया व कैंसर से संबंधित शंकाओं का समाधान कर आहार विशेषज्ञों द्वारा संतुलित आहार के महत्व के विषय में विस्तृत जानकारी साझा की गई।

भिलाई इस्पात कल्याण चिकित्सालय में ‘मिशन लक्ष्मी’ के तहत 28 महिलाओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण...

कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसका संचालन डॉ. प्रिया साहू ने किया तथा 10 विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती लता मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ निशी मिंज, डॉ कौशिक, श्रीमती शशि सिंह समेत नर्सिंग स्टाफ एवं संविदा कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा|

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button