
भिलाई: सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के भिलाई प्रबंधन विकास केंद्र (बीएमडीसी) में 27 और 28 जून 2024 को बीएसपी के ई2 से ई7 ग्रेड अधिकारियों के लिए “इन्हेन्सिंग इनोवेशन एंड क्रिएटिविटी”विषय पर दो दिवसीय विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस सत्र में कुल 24 अधिकारीगण भाग ले रहे हैं।
उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक (खदान) बी के गिरी उपस्थित थे। अपने संबोधन में गिरी ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और कंपनी की ट्रिपल बॉटम लाइन को बढ़ाने के लिए पर्यावरण संरक्षण और हरित इस्पात के उत्पादन में नवाचार के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रतिभागियों को रचनात्मकता और नवाचार के माध्यम से आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
पूर्व निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और पूर्व कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन, सेल), एसपीएस जग्गी ने कार्यक्रम का संचालन किया। एसपीएस जग्गी ने कार्यस्थल पर व्यक्ति द्वारा नवाचार की प्रक्रियाओं को अनलॉक करने में उठाए जाने वाले छोटे प्रयासों पर जोर दिया, जो नवाचार की संस्कृति को जन्म देने में सक्षम है।
महाप्रबंधक (एचआर- एलएंडडी) श्री संजीव श्रीवास्तव ने अपने वक्तव्य में प्रतिभागियों से इस कार्यक्रम में प्राप्त सीख को अपने कार्यस्थल पर विवेकपूर्ण तरीके से लागू करने का अनुरोध किया और संगठन में व्यवसायिक मान्यता में नवाचार के महत्व पर बल दिया।
यह कार्यक्रम समूह कार्यों, गतिविधियों और लघु फिल्मों के साथ इनोवेशन और क्रिएटिविटी को समझाने, मिथकों, बाधाओं की पहचान करने, उन्हें दूर करने के तरीकों और कार्य योजना की तैयारी आदि के साथ प्रतिभागियों के लिए लाभदायक रहा| यह इस वित्तीय वर्ष 2024-25 का पहला कार्यक्रम है और कुल 126 स्व-प्रेरित अधिकारियों के कवरेज के साथ श्रृंखला का पांचवां कार्यक्रम है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में बीएमडीसी स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे