अपराधछत्तीसगढ़बिलासपुर

सीएएफ जवान ने खुद को मारी गोली…

बीजापुर। जिले के रामपुरम इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. CAF कैंप में एक जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली है. गोली चलने की आवाज से कैंप में हड़कंप मच गया. वहीं गंभीर रूप से घायल जवान को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पर आलाअधिकारी मौके पहुंचे और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. यह पूरा मामला भोपालपट्टनम थाना अंतर्गत का है.

जानकारी के अनुसार, CAF कैंप रामपुरम में 15वीं डी कंपनी में जवान ने मारी खुद को गोली मार ली है. जवान की हालात गंभीर है, उसे बेहतरइलाज के लिए जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया है. जवान का नाम मनोज दिनकर ग्राम भोगांव जिला जांजगीर का रहने वाला है. खुद को गोली मारने का कारण अभी अज्ञात है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं CAF कंपनी के आलाअधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे हुए हैं. इस घटना की पुष्टि सहायक सेनानी 15th बटालियन बीजापुर डी.पी. बड़ा ने की है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button