छत्तीसगढ़दुर्ग

महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्य करने वाले (मनरेगा) मजदूरों का किया सम्मान: विधायक ललित चंद्राकर…

दुर्ग / दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत ग्राम मंचादूर में मनरेगा मजदूर सम्मान समारोह में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्य करने वाले मजदूर भाई बहनों को प्रणाम कर उन्हें तिलक लगाकर अंग वस्त्र श्रीफल भेंटकर कर सम्मानित किया और उनके अथक एवं निरंतर परिश्रम से सभी कार्यों को सफल बनाने हेतु धन्यवाद किया व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। देश की बुलंदी बिना मजदूरों के असम्भव हैं।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्य करने वाले (मनरेगा) मजदूरों का किया सम्मान: विधायक ललित चंद्राकर...

मनरेगा के कार्यों में उनके योगदान को सराहा गया। इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर ने कहा। मनरेगा की परिसंपतियों के निर्माण में मनरेगा श्रमिको की अहम भूमिका रहती है। गांव में ही सामुदायिक एवम हितग्राही मूलक कार्यों को करते हुए रोज़गार प्राप्त किया जा रहा हैं तलाब गहरी करण, डबरी, नहर, नाली, धरसा, भूमि समतली करण , आंगनबाड़ी भवन पंचायत भवन निर्माण कार्यों में मनरेगा श्रमिकों द्वारा प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्य करने वाले (मनरेगा) मजदूरों का किया सम्मान: विधायक ललित चंद्राकर...

आगे विधायक ललित चंद्राकर ने कहा। छत्तीसगढ़ में मनरेगा न सिर्फ मजदूरों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रहा है बल्कि उनके जीवन में व्यापक बदलाव भी ला रहा है। केंद्र सरकार की मनरेगा योजना से मजदूरों की आर्थिक स्थिति में काफी बदलाव आया है। मनरेगा योजना के बाद से मजदूरों की दशा और दिशा बदल गई है। मजदूर अब परिवार का पालन पोषण अच्छे ढंग से कर रहा है।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्य करने वाले (मनरेगा) मजदूरों का किया सम्मान: विधायक ललित चंद्राकर...

जहां पहले मजदूरों को मजदूरी के लिए दर-दर भटकना पड़ता था। लेकिन केंद्र सरकार की योजना मनरेगा से अब 100 दिन का रोजगार मिलने से गांवों एवं शहरों में मजदूरों की संख्या में काफी गिरावट आई है। इसलिए मजदूर न मिलने के कारण मशीनरीकरण का प्रभाव पड़ रहा है हालिया वित्त वर्ष में लक्ष्य से भी अधिक कार्य दिवस मजदूरों को उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अलावा मजदूरों की सुविधा के लिए उठाए गए और भी कई कदम सकारात्मक प्रभाव डाल रहे हैं।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से 

उतई मंडल अध्यक्ष फत्ते लाल वर्मा जी महामंत्री सोनू राजपूत सरपंच दिलीप साहू जनपद सदस्य श्रीमति लेखन साहू जी उपसरपंच  गजेन्द्र साहू जी तकनीकी सहायक श्रीमति नीलू चंद्राकर जी प्रवीन साहू जी फलेंद्र राजपूत जी नवाब खान जी धनराज साहू ,जी तोरण साहू जी योगेश पटेल जी बेसखु राम साहू जी ललित देवांगन जी तुकाराम साहू जी ललित पटेल जी रवि गोस्वामी जी सुखराम पटेल जी बलराम निर्मलकर जी मंतराम यादव जी गोपाल साहू सांभू साहू जी सचिव धनेन्द्र देवांगन राधा साहू, जी कुन्ती यदु जी बेलेश्वरी जी व बड़ी संख्या में देव तुल्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button