
रायगढ़ । तमनार ब्लॉग के ग्राम रेगांव में एक युवक का शव बिजली टावर के फंदे में मिला। ग्रामीणों की सूचना के बाद तमनार पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस Police को फांसी लगने का कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
सूचना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान रेगांव निवासी अनिल भगत (22) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है मृतक बीती रात में खाना खाकर घर पर सोया था, लेकिन देर रात वह घर से कब निकला यह किसी को पता नहीं है। सुबह राहगीरों के माध्यम से घटना की जानकारी मिली है। तब परिजन घटना स्थल पर पहुंचे, जहां उनके खेत से लगे बिजली टावर में रस्सी के फंदे से अनिल की लाश लटकी हुई थी। मृतक शराब का आदी था।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे